टोंक। शिव शिक्षा समिति रानोली द्वारा एमपावर के सहयोग से संचालित वह बदलाव का नेतृत्व करेगी परियोजना के तहत किशोरियों का शैक्षणिक भ्रमण (Educational tour for teenage girls) बाल अधिकारिता विभाग, मानव तस्करी विरोधी यूनिट व महिला थाना टोंक पर किया गया।
संवाद के दौरान हरीश कुमार वर्मा अधीक्षक राजकीय किशोर संप्रेषण गृह, रामसहाय पारीक संरक्षण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग टोंक ने बताया कि किशोरियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, साथ ही किशोरियों ने बाल विवाह शुन्यकरण, कंट्रोल रूम नंबर को लेकर सवाल पूछते हुए जानकारी प्राप्त की।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी बृजमोहन देवराज ने किशोरियों को बालश्रम व बाल सुरक्षा तंत्रों के बारे में जानकारी (Information about child labor and child protection systems) दी। महिला थाना टोंक कॉन्स्टेबल रतन व महिला कॉन्स्टेबल ने किशोरियों को महिला थाने के कार्यों के बारे में बताया।
परियोजना अधिकारी पूनम जोनवाल ने बताया कि परियोजना के तहत किशोरियो को बाल विवाह रोकथाम तंत्र से रुबरू करवाने के लिए पीपलू टोडारायसिंह, तालेड़ा ब्लॉक में किशोरियों के एक्सपोजर करवाए जा रहे है। आज के एक्सपोजर के दौरान टोडारायसिंह ब्लॉक की 10 पंचायत की ब्लॉक स्तरीय किशोरी फेडरेशन की 20 बालिकाएं एवं सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई टोंक, मानव तस्करी विरोधी यूनिट से एएसआई नकुल शर्मा, हेड कांस्टेबल रामसाय पारीक, महिला कॉन्स्टेबल देविका, महिला कॉन्स्टेबल रिकूं एवं परियोजना टीम से राहुल गजरा, निसार अहमद, शाजिया परवीन उपस्थिति रहे।
ऐसी ही खबरो को पढने और अपडेट रहने के लिए फॉलो करे Facebook Twitter YouTube Google News