in

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 4 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रकिया

Admission process will start from May 4 in Mahatma Gandhi English medium schools

जयपुर। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों (Mahatma Gandhi English Medium School) में 4 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू (Admission process starts from 4th May) होगी। इस बार नए सत्र में पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट गाइड की एक्टिविटीज (Scout Guide Activities) भी होंगी। इसके लिए पहले 3 मई से 11 मई तक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के तहत शिविर लगाते हुए एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में नए सत्र के लिए कक्षा नर्सरी से 9वीं तक (Classes Nursery to 9th for new session) के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। कक्षावार खाली सीटों पर 4 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 9 मई तक आवेदन जमा कराए जा सकेंगे। 12 मई को लॉटरी के जरिए छात्रों का चयन होगा और 13 मई को चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इन स्कूलों में प्रत्येक कक्षा में 30-30 छात्रों को ही प्रवेश देने का नियम है।

छात्रों के व्यक्तित्व में निखार के साथ सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग ने स्काउट गाइड एक्टिविटी शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए पहले एक महिला और एक पुरुष शिक्षक को ट्रेंड किया जाएगा। इनकी ट्रेनिंग 3 से 11 मई तक चलेगी। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जयपुर के बनीपार्क प्रशिक्षण केंद्र पर जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह उदयपुर में उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

इसी प्रकार सवाई माधोपुर में भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। अजमेर के पुष्कर घाटी केंद्र पर टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। इसी तरह जोधपुर में पाली, सिरोही, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और कोटा के आलनिया में बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां के शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। वहीं, बीकानेर के रिडमलसर में बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरु, झुंझुनू और श्रीगंगानगर जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद स्कूलों में छात्रों को आयु वर्ग के अनुसार अलग-अलग गतिविधियां कराई जाएंगी, जिसमें बन्नी, कब, बुलबुल, स्काउटिंग, गाइडिंग, रोवरिंग और रेंजरिंग शामिल है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Former CM Raje reached Jhalawar, after seeing the airstrip, said to the collector - what is this condition?

पूर्व सीएम राजे पहुंचीं झालावाड़, हवाई पट्टी देख कलेक्टर से बोली- ये क्या हाल बना रखा है?

Incharge Randhawa distributed 11-11 districts to co-incharges, told BJP as Ravana and Congress as Ram

प्रभारी रंधावा ने सह प्रभारियों को बांटे 11-11 जिले, भाजपा को रावण और कांग्रेस को बताया राम