in

राखी सावंत के पति आदिल को पुलिस ने किया डिटेन, एक्ट्रेस ने दर्ज कराया था मारपीट का केस

Adil police detained Rakhi Sawant's husband, the actress had filed a case of assault

मुंबई। राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी (Rakhi Sawant married husband Adil Durrani) के अगेंस्ट नॉन बेलेबल एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके तहत आदिल को मंगलवार की सुबह ओशिवारा पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया है। राखी का आरोप है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की है।

मंगलवार की सुबह राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल आदिल पर 504, 506, 323 और 406 की चार धाराएं लगाई गई हैं, जिसके तहत पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। आदिल अभी ओसिवारा के पुलिस स्टेशन में हैं, जहां उनके फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

राखी ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उसने मेरे साथ बहुत बुरा किया है। सुबह वो मेरे घर आया और मुझसे मारपीट करने लगा। मैंने फौरन पुलिस को कॉल कर बुलाया और पुलिस उसे लेकर गई है। मैंने दो दिन पहले एफआईआर कराया था। जहां एनसी हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे एफआईआर में कन्वर्ट कर लिया गया था। वो मुझसे मिलने सुबह बिना बोले आ गया था और जोर-जबरदस्ती करने लगा था। मैंने पहले ही दो बार आदिल के अगेंस्ट केस दर्ज कराया था लेकिन कभी मीडिया के सामने इसका जिक्र नहीं किया। पुलिस ने उस वक्त आदिल को समझाया भी था, उसी दौरान नॉन कंट्रोलबेल ऑफेंस लिखाया था। बीती रात एफआईआर कराई है।

अब समझौता नहीं, डिवॉर्स चाहती हैं राखी
राखी आगे कहती हैं, मैं अब आदिल संग किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हूं. मैं अब ऐसे इंसान के साथ कतई नहीं रह सकता, जो इतनी लड़कियों के साथ सोता हो। मैंने चाहा कि वो माफी मांग ले और तनु को छोड़कर मेरे पास आ जाए। अब मैंने डिसाइड कर लिया है कि मुझे अब डिवॉर्स लेना है।

राखी के अनुसार, उसने मुझे इमोशनल नहीं बल्कि पैसे से भी लुटा है। दो दिन पहले ही वो मेरे घर से चार लाख और जूलरी लेकर चला गया है। उसने मुझे बहुत बड़ा चुना लगाया है। पैसों से भी काफी लुटा है। बीती रात राखी आदिल संग रेस्ट्रां में खाना खाती भी दिखीं थी, इसके जवाब में राखी ने बताया, आदिल वहां अचानक मुझसे माफी मांगने पहुंचा था। मैं उससे बात तक नहीं करना चाहती थी लेकिन वो वहां मीडिया के कहने पर मुझे खाना खिलाने लगा। लेकिन हमारी कोई बात नहीं हुई है।

मामले की जांच कर रहीं पुलिस इंस्पेक्टर रजनी सालुंखे ने बताया कि हमने अभी आदिल को मॉर्निंग में डिटेन किया है। फिलहाल प्रॉसिजर चालू है, राखी ने एफआईआर दर्ज किया है। इससे पहले भी राखी ने दो बार कंपलेन की है। मामला को इनवेस्टिगेट करने के बाद ही हम बता पाएंगे। हम पिछले दो दिन से आदिल को ढूंढ रहे थे। उसे कॉल करने पर वो मिलने को टाल जाता था। आज सुबह राखी का कॉल आया कि आदिल घर पर आकर टॉर्चर कर रहा है। तो हमने आज जाकर उसे पकड़ा है। राखी के जो भी आरोप हैं, उन्हें वैरिफाई किया जाएगा।

Written by CITY NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan's famous event anchor Ankita Sharma and two died in a road accident in Jodhpur

जोधपुर में राजस्थान की मशहूर इवेंट एंकर अंकिता शर्मा सहित दो की सड़क हादसे में मौत

Couple seen romancing on a moving bike, video viral, Bajrang Dal said - this is against Sanatan culture

चलती बाइक पर कपल रोमांस करते दिखें, वीडियो वायरल, बजरंग दल ने कहा- ये सनातन संस्कृति के खिलाफ