in

राजस्थान पुलिस का एक्शन, अवैध खनन पर 397 FIR दर्ज, 330 गिरफ्तार, हजार से ज्यादा वाहन जप्त

Action of Rajasthan Police, 397 FIRs registered on illegal mining, 330 arrested, more than thousand vehicles seized

जयपुर। राजस्थान में अवैध खनन (Illegal mining) पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत अवैध खनन के साथ ही अवैध खनन सामग्री के परिवहन और भंडारण (Transportation and storage of illegally mined material) करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस दौरान 397 मामले दर्ज करते हुए 330 लोगों को गिरफ्तार (Registering 397 cases, 330 people were arrested) किया है। पुलिस ने 633 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 273 डंपर, ट्रक, 15 एचईएमएम मशीनों को भी जब्त किया है। जबकि 7472 टन अवैध खनन सामग्री को भी जब्त किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ एक दिन के इस अभियान के लिए सभी रेंज आईजी और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए थे। राजस्थान भर में यह कार्रवाई की गई है। डीजीपी मिश्रा ने बताया कि जोधपुर रेंज 6 जिलों में 8 FIR दर्ज की गई। 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 50 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं। 434 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है।

इसी प्रकार भरतपुर रेंज के चार जिलों में 75 मामले दर्ज किए और 53 लोगों की गिरफ्तारी की है। 150 से ज्यादा वाहन और अवैध खनन के काम आने वाली भारी मशीनरी जब्त (Heavy machinery seized) की गई है। इसके साथ ही 1965 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है। अजमेर रेंज के तीन जिलों में 142 FIR दर्ज की गई और 121 लोगों की गिरफ्तार किया है। कोटा रेंज में 38 मामले दर्ज करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां करीब 100 वाहन जब्त किए गए हैं और 663 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है।

डीजीपी मिश्रा ने बताया कि बीकानेर रेंज में अवैध खनन के खिलाफ तीन FIR दर्ज कर 10 लोगों की गिरफ्तारी की है। करीब 140 वाहन जब्त किए गए हैं। उदयपुर रेंज के जिलों में 12 FIR दर्ज कर 6 लोगों की गिरफ्तारी की है। जबकि 80 से ज्यादा वाहन और बड़ी संख्या में भारी मशीनरी जब्त की है। यहां करीब 400 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है। डीजीपी मिश्रा के अनुसार, जयपुर रेंज के जिलों में 119 FIR दर्ज की गई हैं और 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। करीब 180 वाहन और करीब 1600 टन अवैध खनन सामग्री जब्त की गई है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scotch State of Governance Report-2022: Rajasthan achieved second rank in e-governance

स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट-2022 : राजस्थान ने ई-गवर्नेंस में हासिल की दूसरी रैंक

RTH BILL: Rajasthan government's great action between Mahaband, one thousand new J R recruitment interviews from today

RTH BILL : महाबंद के बीच राजस्थान सरकार का महाएक्शन, एक हजार नए J R भर्ती इंटरव्यू आज से