in

बूंदी: धनेश्वर पटवारी, ग्राम प्रतिहारी को ACB ने 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंग हाथों पकड़ा

ACB caught Dhaneshwar Patwari, village Pratihari red-handed while accepting bribe

बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बून्दी की टीम ने गुरूवार को ट्रेप कार्यवाही (Trap Operation) करते हुए रामकुमार गुर्जर हल्का पटवारी धनेश्वर (Patwari Dhaneshwar) अतिरिक्त चार्ज हल्का गोपालपुरा तहसील तालेडा जिला बूंदी, गोबरीलाल ग्राम प्रतिहारी (village counter) निवासी ग्राम गोपालपुरा तहसील तालेडा जिला बूंदी को 20 हजार रूपये कि रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe money) किया है। आरोपी पटवारी ओर ग्राम प्रतिहारी फोत इंतकाल (नामांतरण) खोलने की एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बून्दी के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीना ने बताया कि परिवादी खाना पुत्र कालू मेघवाल (64) निवासी गोपालपुरा थाना डाबी जिला बूंदी ने एसीबी (ACB) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि उसके पिता की मृत्यु के उपरांत परिवादी व उसके भाई के कब्जे काश्त की जमीन उसके पिता के स्थान पर परिवादी के नाम दर्ज करने की एवज में आरोपी गोबरीलाल ग्राम प्रतिहारी व रामकुमार गुर्जर पटवारी ने आपसी मिलीभगत करके परिवादी से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे है।। परिवादी द्वारा शिकायत प्रस्तुत करने पर मांग के गोपनीय सत्यापन करवाया गया। मांग सत्यापन के दौरान 14 मार्च को आरोपी रामकुमार पटवारी ने परिवादी से 10 हजार रूपये प्राप्त कर लिये।

सत्यापन के बाद आज गुरूवार ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी गोबरीलाल ग्राम प्रतिहारी को परिवादी से 20 हजार रूपये रिश्वत (Arrested red handed taking bribe money)लेते हुये कार्यालय उप तहसील डाबी में रंगे हाथों पकड़ा जाकर रिश्वत राशि आरोपी की पेन्ट की जेब से बरामद की गई। आरोपी रामकुमार गुर्जर पटवारी को डिटेन किया गया है। मौके पर कार्यवाही जारी है।

एसीबी की यह कार्यवाही बूंदी एसीबी (ACB) इकाई के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञान चंद्र मीना के निर्देशन में अंजाम दी गई है। ट्रेप की यह कार्यवाही एसीबी के पुलिस निरीक्षक हरीश भारती के द्वारा अंजाम दी गई है। टीम कार्यवाही में शिवनारायण, सोनी, जितेंद्र सिंह, मनोज, राजकुमार, रामसिंह, प्रेमप्रकाश कटारा, स्वतंत्र गवाह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The groom forgot to go to his wedding, the bride kept waiting, then what happened

अपनी शादी में ही जाना भूला दूल्हा, इंतजार करती रही दुल्हन, फिर जो हुआ…

Now Aadhaar Card will be updated for free, take advantage before June 14

अब फ्री में होगा Aadhaar Card अपडेट, 14 जून से पहले उठाएं फायदा