बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) बूंदी इकाई द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुये कृषि उपज मण्डी केशोरायपाटन जिला बूंदी के सचिव नरेन्द्र कुमार सोनी को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Secretary Narendra Kumar Soni arrested red-handed taking bribe of Rs 25,000 from the complainant) किया है। आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एफ.पी.ओ. के लिये माल खरीदने का लाईसेंस जारी करने की एवज में जिले के केशोरायपाटन की कृषि उपज मण्डी सचिव नरेन्द्र कुमार सोनी द्वारा 30 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी बूंदी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर शुक्रवार को मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये नरेन्द्र कुमार सोनी सचिव, कृषि उपज मण्डी, केशोरायपाटन, जिला बूंदी को परिवादी से 25 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।