in

झालावाड़ में देवनगर सरपंच को ACB ने 3 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

– आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

ACB arrested Devnagar sarpanch red-handed taking bribe of Rs 3 lakh in Jhalawar

झालावाड, (राहुल राठौर)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) झालावाड़ इकाई द्वारा मंगलवार को कार्यवाही करते हुये झालावाड जिले की पंचायत समिति बकानी, ग्राम पंचायत देवनगर के सरपंच रामबाबू मेघवाल (Sarpanch of Devnagar Rambabu Meghwal) को परिवादी से 3 लाख रूपये की रिश्वत (Rs 3 lakh bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बकाया बिल पास करने की एवज में 7 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की झालावाड़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई शिकायत में बताया कि उसकी फर्म द्वारा ग्राम पंचायत देवनगर में करवाये गये विभिन्न निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करवाने की एवज में पंचायत समिति बकानी, ग्राम पंचायत देवनगर के सरपंच रामबाबू मेधवाल द्वारा कुल बकाया राशि के 7 प्रतिशत कमीशन के रूप में 3 लाख 22 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस परACB, झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर मंगलवार को रमेशचन्द्र आर्य पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये रामबाबू मेघवाल पुत्र निवासी सहकारी गोदाम के पास देवनगर हाल सरपंच ग्राम पंचायत देवनगर पंचायत समिति बकानी, जिला झालावाड़ को परिवादी से 3 लाख रूपये (50 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 2 लाख 50 हजार रुपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी (ACB) के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Drunk TTE suddenly urinated on female passenger

शराब के नशे में धूत भारतीय रेलवे के TTE ने महिला यात्री पर किया पेशाब

NIA files charge sheet against two PFI members, know what the allegations are

राजस्थान: NIA ने PFI के दो सदस्यों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, जानें क्या लगाए आरोप