जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल (A Famous Shopping Mall In Jaipur) में महिला कर्मचारी (Female Staff) का आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable Video) बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मॉल में काम करने वाली महिला वॉशरूम (Ladies Washroom) गई थी, तभी एक युवक ने अश्लील वीडियो (Young Man Porn Videos) बना लिया। जब महिला कर्मचारी को युवक की हरकत का आभास हुआ, तो उसने चीख पुकार मचा दी।घटना के विरोध में महिला ने हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क यानी डब्लूटीपी मॉल (World Trade Park ie WTP Mall) में बीते 10 मार्च को हुई थी। यहां मॉल में काम करने वाली 32 वर्षीय महिला लंच करने के लिए मॉल के चौथे फ्लोर पर गई थी। दोपहर करीब 2ः30 बजे वह फ्लोर पर स्थित वॉशरूम में गई। अंदर जाने के बाद उसने ऊपर की तरफ देखा, तो कोई दीवार के ऊपर से मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया. बाद में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
सूचना पर पहुंची जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए मॉल में जगह-जगह तलाशी ली। मगर, आरोपी नहीं मिला। चेकिंग के बाद भी वीडियो बनाने वाले का कुछ पता नहीं चला। पीड़ित महिला ने जवाहर सर्किल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस जगह घटना हुई है, मॉल के उस फ्लोर पर न कोई सीसीटीवी ठीक है और न ही किसी सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगी है। यह मॉल प्रबंधन की लापरवाही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला के साथ यह हरकत किसने की।