in

भीलवाड़ा : वैन में लगी आग से हुआ जोरदार ब्लास्ट, सहम गए लोग

A huge explosion occurred due to fire in the van, people were scared

भीलवाड़ा। जिले में शॉर्ट सर्किट से एक मारुति वैन में अचानक आग (Sudden fire in Maruti van) लग गई, आग लगने के बाद वैन में अचानक ब्लास्ट (Sudden blast in van) हो गया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया (The fire was brought under control after hard work)। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वैन में लगी विकराल आग के बीच ब्लास्ट होता दिख रहा है।

वैन में लगी भीषण आग
गौरतलब है कि जिले के खांखला गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक वैन में सर्विस के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, जो कि नाकाफी रहीं। इसके बाद लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

धमाके की आवाज से सहमें लोग
इसी बीच वैन में लगी आग से वैन में रखी गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की तेज आवाज से इलाके के लोग सहम गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sawai Madhopur BJP workers congratulated the newly appointed BJP state president by presenting a bouquet

सवाई माधोपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई

CM Gehlot, Dotasara and Randhawa will hold organizational meeting in Bikaner, Jodhpur, Udaipur, Kota, Ajmer

CM गहलोत, डोटासरा और रंधावा बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर में करेंगे संगठनात्मक बैठक