भीलवाड़ा। जिले में शॉर्ट सर्किट से एक मारुति वैन में अचानक आग (Sudden fire in Maruti van) लग गई, आग लगने के बाद वैन में अचानक ब्लास्ट (Sudden blast in van) हो गया। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया (The fire was brought under control after hard work)। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वैन में लगी विकराल आग के बीच ब्लास्ट होता दिख रहा है।
वैन में लगी भीषण आग
गौरतलब है कि जिले के खांखला गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक वैन में सर्विस के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की, जो कि नाकाफी रहीं। इसके बाद लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
धमाके की आवाज से सहमें लोग
इसी बीच वैन में लगी आग से वैन में रखी गैस की टंकी में ब्लास्ट हो गया। धमाके की तेज आवाज से इलाके के लोग सहम गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। तभी वहां पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।