जयपुर। प्रदेश की राजधानी में कॉमेडियन और आप नेता ख्याली (Comedian and AAP leader Khayali) के खिलाफ रेप का मामला दर्ज (Rape case registered) हुआ है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिला निवासी 28 वर्षीय पीड़िता ने मानसरोवर थाने में रेप का केस दर्ज (Rape case registered) कराया है। पीडिता ने करण जौहर (Karan Johar) की मूवी में काम दिलाने का झांसा दे होटल में बुलाकर रेप (Raped by calling in the hotel on the pretext of getting work) करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के विरोध करने पर धमकी देकर होटल से फरार होने का भी आरोप कॉमेडियल पर लगा है। साथ ही पीड़िता की एक सहेली के साथ भी अश्लीलता करने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी। जॉब के सिलसिले में 9 मार्च को जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाली सहेली के घर आई थी। सहेली के घर रुककर मार्केटिंग जॉब (Marketing Job) ढूंढने लगी। 11 मार्च को सहेली ने बताया कि 12 मार्च को कॉमेडियन ख्याली (Comedian Khayali) का शो है। शो में वह आम आदमी पार्टी का प्रचार करेगा। उसने बताया कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। वह भी ख्याली से पहली बार ही मिलेगी। सहेली ने कहा कि- तू भी साथ चल मैं अकेली नहीं जाऊंगी।
कॉमेडियन ने कहा कि उसे राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है और जॉब भी लगा सकता है। विक्की कौशल के साथ रोला नाम की फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है। उसमें भी काम दिलायेगा।
पीड़िता ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड बुलाया। रात करीब 8 बजे दोनों ख्याली से मिलने होटल पहुंच गईं। रिसेप्शन पर मिले लड़के से ख्याली के बारे में पूछा। लड़के ने बताया तुम्हारे नाम से होटल में 207 नंबर का कमरा बुक है। उनकी आईडी लेकर उसे कमरे की चाबी दे दी। कमरे में जाने के कुछ देर बाद ख्याली कॉमेडियन (Comedian Khayali) आया। वह अपने साथ दो टी-शर्ट, दो चॉकलेट और एक बीयर का कैन लेकर आया था। ये देने के बाद ख्याली जबरदस्ती उनसे गले मिला। विरोध करने पर कहा- यह तो हमारा फिल्मी कल्चर है। यह सोचकर ज्यादा विरोध नहीं किया कि वह बड़ा आदमी है। उसके दिमाग में गलत बात नहीं होगी। 10 मिनट रुकने के बाद ख्याली ने कहा- वह बहुत व्यस्त है। एक किलोमीटर दूर उसके दोस्त की शादी है। यह कहकर वहां से चला गया।
मुंह में डाली जबरदस्ती बीयर
ख्याली कॉमेडियन के जाने के बाद वह होटल रूम में ख्याली की कॉमेडी यूट्यूब पर देखने लग गई। इतने बड़े आदमी के पार्टी देने और काम दिलाने की बात से दोनों खुश थी। कुछ देर बाद ख्याली ने कॉल कर कहा- तुम कुछ खाने के लिए मंगवा लो। होटल कर्मचारी थोड़ी देर बाद प्लेट में कुछ डिश लेकर आया। उसे खाने के करीब 2 घंटे बाद ख्याली को कॉल कर सहेली ने कहा- सर हमें भूख लग रही है। टाइम भी ज्यादा हो चुका है। इस पर ख्याली उनके कमरे में आ गया। नशे में ख्याली ने बीयर की कैन खोली। सहेली ने कहा- हम शराब नहीं पीते। कैन खोलकर जबरन पीड़िता के मुंह में बीयर डाल दी। जबरदस्ती एक-दो घूंट पीने के लिए मजबूर किया। नाराज होने पर वहां से जाने लगे। ख्याली ने कहा- यह गांव वाली हरकत मत करो। तुम्हारे के लिए खाना, रहना व पीना फ्री है। पास वाला कमरा खुद के नाम से बुक होना बताया। बोला उसके कमरे में बैठकर खाना खाते हैं।