बूंदी। केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के विजयनगर गांव निवासी जसवीर मीणा का मोटरसाइकिल से 11लाख 60हज़ार रुपयों से भरा बैग गिर गया (A bag containing 11 lakh 60 thousand rupees fell)। परिवार का रो-रोकर हो रहा है बुरा हाल। चाय की होटल और हार्डवेयर की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। अगर किसी को जानकारी हो या किसी के पास है तो वह नीचे दिए नंबरो पर संपर्क कर इसे लोटाकर इनाम प्राप्त कर लें।
जसवीर मीणा, महावीर और रशुवीर मीणा तीनों भाई मिलकर एक साथ एक ही परिवार में एक छत के नीचे रहते हैं, पुराना कर्जा चुकाने के लिए उधार लेकर कर्जा चुकाने के लिए घर से पैसे निकाल कर गया था, लेकिन रास्ते में केशोरायपाटन फाटक और चितावा के बीच में कहीं रास्ते में नोटों से भरा हुआ थेला मोटर साइकिल के बेग से निकल कर नीचे गिर गया।
जसवीर मीणा ने बताया 22 मई सोमवार को सुबह घर से पैसे लेकर केशोरायपाटन गया था और केशवराय पाटन से वापस ईश्वर नगर, रंगपुरिया नयागांव होते हुए चितावा पहुंचा तो देखा कि मोटरसाइकिल के बैग से 11लाख ₹60 हज़ार का बैग रास्ते में कहीं गिर गया (11 lakh ₹ 60 thousand bag fell somewhere on the way from the bike bag)।
नोटों से भरा थैला लोटाने पर एक लाख का इनाम
जसवीर मीणा ने अपील कि है कि नोटों से भरा थैला जिस किसी भी व्यक्ति को मिला हो वह जसवीर मीणा विजयनगर निवासी को लोटाने की कृपा करें। क्योंकि उस व्यक्ति को यह मालूम नहीं है कि यह बैग किसका है, जाने अनजाने में उसको रुपयों से भरा हुआ बैग मिला है। सूचना के बाद नोटों से भरा बैग पहुंचाने वाले को ₹100000 का इनाम दिया जाएगा।
कृपया जिस किसी भी व्यक्ति को नोटों से भरा हुआ बैग मिला हो वह बिना किसी संकोच के इमानदारी के साथ बेग को लौटा दे और अपना उचित इनाम ले। उस व्यक्ति के ऊपर किसी प्रकार का आरोप-प्रत्यारोप नही लगाया जाएगा। हमें इस नंबर पर 9256141974, 6375907407, 8306190119 सूचना दे सकते हैं आपका उचित इनाम आपको दे दिया जाएगा।