in

7 साल की मासूम से 38 साल के व्यक्ति ने की शादी, पिता ने ₹4.5 लाख में किया था सौदा

A 38-year-old man married a 7-year-old innocent, father had done a deal for ₹ 4.5 lakh

धौलपुर। जिले के मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ एक 38 साल के व्यक्ति के शादी रचाने का मामला (Case of marriage of a 38-year-old man with a 7-year-old girl) सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को आरोपी के घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिचौलिए के जरिए बच्ची के पिता से साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा (Bought from the girl’s father for four and a half lakh rupees) था।

मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि सूचना मिली कि 7 साल की बच्ची का 38 साल के व्यक्ति के साथ विवाह हुआ है। सूचना के बाद टीम का गठन कर विरजा पुरा गांव पहुंचे। गांव के बाहर सुनसान स्थान पर एक घर बना हुआ था। घर में वो बच्ची खेलती हुई मिली, उसके हाथों में मेहंदी लगी थी, पैरों में बिछुआ थे और मांग भरी हुई थी। वह मोबाइल फोन पर गेम देख रही थी। बच्ची से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वो कुछ भी बता नहीं पाई।

बच्ची को उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये में खरीद कर लाए शख्स ने 21 मई, 2023 को उसके साथ शादी रचाई थी। बच्ची इतनी अबोध है कि उसे शादी के बारे में पता तक नहीं है। पुलिस पूछताछ में बच्ची घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ मानव तस्कर विरोधी एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार बच्ची के पिता सुल्तान ने मध्य प्रदेश से आकर बसे महेंद्र सिंह के बेटे भूपाल सिंह से बेटी की शादी करने के लिए उसे बेचा था। पुलिस की पूछताछ में महेंद्र सिंह ने बिचौलिए के जरिए बच्ची के पिता सुल्तान को 4.50 लाख रुपये देना स्वीकार किया है।

More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

On completion of 9 years of central government, BJP will run the program from May 30 to June 30 - Ashok Parnami

केंद्र सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर BJP 30 मई से 30 जून तक चलायेगी कार्यक्रम- अशोक परनामी

The woman was attacked and killed with a sword, the accused said - I have done my work

महिला की तलवार से हमला कर हत्या, आरोपी ने कहा- मैंने कर दिया अपना काम