भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़। राजस्थान के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की घिनौनी करतूतों के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिन्होंने शिक्षा के पवित्र पेशे को शर्मसार किया है। दोनों ही मामलों में शिक्षा विभाग और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके के एक गांव में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक पर 10वीं कक्षा की छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने और वीडियो कॉल के लिए दबाव डालने का आरोप लगा है।
मामला बुधवार 16 जुलाई को सामने आया, जब छात्रा ने परेशान होकर अपने मामा को इसकी जानकारी दी। मामा के साथ स्कूल पहुंचकर छात्रा ने प्रिंसिपल को घटना के बारे में बताया और अपने मोबाइल में सबूत दिखाए।
आरोपी शिक्षक की पहचान चूरू निवासी लखनलाल शर्मा (24) के रूप में हुई है, जो 2024 में सेकेंड ग्रेड टीचर के रूप में नियुक्त हुआ था और यह उसकी पहली पोस्टिंग थी। वह 10वीं क्लास तक अंग्रेजी पढ़ाता था।
छात्रा ने बताया कि लखनलाल उसे 3-4 महीने से परेशान कर रहा था। वह क्लास में भी परेशान करता था और घर जाने के बाद फोन पर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करता था, साथ ही छात्रा पर भी वीडियो कॉल करने का दबाव बनाता था। टेस्ट की कॉपी लेने के दौरान भी वह गलत तरीके से छूता था।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने बताया कि प्रिंसिपल ने ब्लॉक स्तर पर घटना की जानकारी दी। मामले की जांच के लिए बुधवार को ही 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। पहली नज़र में घटना सही पाए जाने पर शिक्षक लखन लाल को तत्काल एपीओ कर दिया गया है।
चित्तौड़गढ़ के शिक्षक ने बच्चों से की अश्लील हरकतें, गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के आंवलहेड़ा गांव स्थित राजकीय विद्यालय से एक और बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षक शंभू लाल धाकड़ पर स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है।
शुक्रवार को जैसे ही यह खबर ग्रामीणों तक पहुंची, वे भारी आक्रोश के साथ विद्यालय पहुंच गए और स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख बेगूं एसडीएम मनस्वी नरेश, नायब तहसीलदार और थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से अलग-अलग बयान लेकर प्राथमिक जांच शुरू की। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आरोपी शिक्षक शंभूलाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी गांव को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक शंभूलाल धाकड़ ने कई छात्र-छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की थीं, जिसके वीडियो गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस मामले को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था और उन्होंने जिला कलेक्टर से शिकायत की थी। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने तत्काल आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेने और मामले की जांच के निर्देश दिए।
इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को स्कूल खुलने के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं स्कूल में पहुंचीं और आरोपित शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़े: नशे की लत ने की ज़िंदगी बर्बाद, Drugs के बदले बेची पिता की कार
दोनों ही घटनाएं शिक्षकों द्वारा अपने पद के दुरुपयोग और बच्चों के प्रति किए गए जघन्य अपराधों को दर्शाती हैं, जिन पर प्रशासन और विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है।