डूंगरपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी (Journalist Colony) में चोरों ने एक डॉक्टर के सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया (Thieves targeted a doctor’s abandoned house and made away with cash and jewellery)। घटना की जानकारी तब मिली, जब पड़ोसी ने घर के पीछे का गेट खुला देखा और भीतर का सामान बिखरा हुआ पाया। पीड़ित परिवार फिलहाल जयपुर में है, इसलिए चोरी गए सामान का पूरा ब्यौरा उनके आने के बाद ही मिल सकेगा। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर के परिवार के जयपुर जाने से सूना था मकान
डूंगरपुर शहर की पत्रकार कॉलोनी निवासी डॉ. सीपी पवार (Dr. CP Pawar) और उनकी पत्नी अपने घर में रहते हैं। 3 जनवरी को उनकी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण वे पत्नी सहित जयपुर गए थे। दुर्भाग्यवश 8 जनवरी को उनकी बेटी का देहांत हो गया, जिसके चलते वे अभी भी जयपुर में ही हैं। इस दौरान उनका घर पूरी तरह सूना था।
पड़ोसी की सतर्कता से खुलासा
डॉ. सीपी पवार ने अपने घर की देखभाल और पौधों को पानी देने की जिम्मेदारी पड़ोसी सतीश गौतम को सौंप रखी थी। घटना वाले दिन सुबह जब सतीश गौतम पौधों को पानी देने के लिए घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का पिछला गेट खुला हुआ था और जाली टूटी हुई थी। घर के भीतर का दृश्य देखकर सतीश तुरंत समझ गए कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना डॉ. पवार और कोतवाली पुलिस को दी।

घर के भीतर का हाल
पड़ोसी द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि चोरों ने बड़ी सावधानी से पूरे घर की तलाशी ली होगी। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि कुल कितनी नकदी और जेवरात चोरी हुए हैं। डॉ. पवार के लौटने के बाद ही चोरी गए सामान की पूरी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान हो सके।
यह भी पढ़े: राजस्थान BJP में जिलाध्यक्षों की सूची क्यों अटकी, जिसे अब जयपुर पहुंचे महामंत्री बी.एल. संतोष सुलझाएगें
चोरी की घटना से जुड़ी पिछली घटनाएं
डूंगरपुर शहर में हाल के दिनों में चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि वे इन घटनाओं को आपस में जोड़कर देख रहे हैं, ताकि किसी संगठित गिरोह के होने की संभावना की जांच की जा सके।