टोंक। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और लूटपाट का गंभीर मामला (Serious case of assault and robbery) सामने आया है, जिसमें पीड़ित से 2 लाख 45 हजार रुपये लूट (2 lakh 45 thousand rupees looted from the victim) लिए गए। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मामला तब शुरू हुआ जब बिसलपुर कॉलोनी निवासी लोकेश चावला, जो कि ईंट-भट्ठे का काम करता है, 25 दिसंबर की रात गंगापुर सिटी से अपने भट्ठे का भुगतान लेकर घर लौट रहा था। वह अपनी कार (RJ 26 CB 0355) में सफर कर रहा था। जैसे ही वह सवाई माधोपुर पुलिया से थोड़ा आगे बढ़ा, अचानक एक आई20 कार (RJ 14 AC 0397) ने उसकी गाड़ी के सामने आकर रोक दी।
आई20 कार से राजवीर फागणा नामक व्यक्ति और उसके साथ दो-तीन अन्य लोग बाहर निकले। इन लोगों ने लोकेश को उसकी कार से खींचकर बाहर निकाला और उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, पीड़ित की जेब से 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने लोकेश को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। जब लोकेश ने शोर मचाने की कोशिश की, तो उसकी और पिटाई की गई।
अपनी जान बचाने के लिए लोकेश किसी तरह अपनी गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। लेकिन यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। राजवीर और उसके साथियों ने अपनी दो गाड़ियों से लोकेश का पीछा किया और उसके घर तक पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने लोकेश के पिता की खड़ी गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने घर के पास बंधी गाय पर भी पत्थर फेंके और मवेशी को घायल कर दिया।
इन लोगों ने घर के बाहर आधे घंटे तक उत्पात मचाया। तलवार और गंडासे जैसे हथियार लहराते हुए आरोपियों ने शराब पीते हुए धमकियां दीं। इस दौरान लोकेश और उसके परिवार ने शोर मचाया, लेकिन आरोपियों की दबंगई जारी रही। जब परिवार ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस की गाड़ी आने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए।
यह भी पढ़े: दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में पार्षद का अपहरण! लोहे के पाइप से जमकर पीटा, दिखाई पिस्तौल…
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित लोकेश चावला की शिकायत पर राजवीर फागणा और अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सत्यप्रकाश आरपीएस, एससी/एसटी सेल टोंक को सौंपी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।