in ,

कोटा में युवक की चाकू से हमला कर हत्या, सीने और हाथ पैर पर किया वार

In Kota, a young man was attacked and killed with a knife, he was attacked on his chest and arms and legs.

कोटा। राजस्थान के कोटा में आयोजित पड़ोस की शादी में खाना खाने गए युवक की चाकू से हमला कर हत्या (A young man who had gone to eat dinner at a wedding was attacked and killed with a knife) करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम 6 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि हमलावर युवकों व मृतक के बीच (Between the attacking youth and the deceased) किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। हमलावर युवक धोखे से बुलाकर अपने साथ ले गए। फिर सुनसान जगह ले जाकर चाकू से गोद दिया और युवक को लहूलुहान हालात में छोड़कर फरार हो गए।

मृतक युवक अरुण मेहरा (21) आवली रोझड़ी, थाना आरकेपुरम क्षेत्र का रहने वाला था। जो अपने पिता के साथ मजदूरी करता था। पिता अशोक मेहरा ने बताया कि पड़ोस में शादी (Wedding next door) थी। गुरुवार शाम 6 बजे बेटा अरुण खाना खाने गया था। उसने कहा था खाना खाकर आता हूं। कुछ घंटे बाद उसके लहूलुहान हालात में पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया। बेटे ने बताया कि सोमेश व कार्तिक नाम के युवक उसे बातचीत के लिए धोखे से बुलाकर अपने साथ ले गए। उसके शरीर पर चाक़ू से हमले (knife attack on body) किए। रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामा उर्वेश मेहरा ने बताया कि अरुण पड़ोस में शादी में खाने खाने गया था। वहां दो लड़के आए और अरुण को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। पास में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर चाकू मारे। सूचना पर माता पिता मौके पर गए। अरुण लहूलुहान हालत में पड़ा मिला (Found lying in a bloody condition)। उसके शरीर पर 10 से 12 घाव थे। अरुण घर में इकलौता था।

यह भी पढ़े: वांटेड हिस्ट्रीशीटर ने कोटा पुलिस पर की फायरिंग, खुद की गोली से हुआ घायल, दो साथियों संग पकड़ा

आरकेपुरम थाना सीआई अजित बगडोलिया ने बताया कि मृतक अरूण के पिता ने उसका बेटा शादी में गया था। नयागांव निवासी सोमेश गुर्जर व कार्तिक योगी उसे बुलाकर अपने साथ ले गए। फिर चाकू मारकर घायल कर दिया। अरूण के सीने व हाथ पैर में घाव लगे। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता की शिकायत पर हत्या व एससीएसटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है। आपसी कहासूनी को लेकर रंजिश की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

When do you have to pay the fees? Auto driver's daughter suddenly got a call from CM, Nisha's emotional story

आपको फीस कब भरनी है? ऑटो ड्राइवर की बेटी के पास अचानक आया CM का फोन, निशा की भावुक कहानी

A great confluence of faith took place on Kartik Purnima, 2 lakh people took a dip of faith.

कार्तिक पूर्णिमा पर हुआ आस्था का महासंगम 2लाख लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी