जयपुर पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को IRS (Indian Revenue Service) का अधिकारी बताकर कई युवतियों को ठगी का शिकार बना रहा था। आरोपी सर्वेश कुमावत, जो उज्जैन, मध्य प्रदेश का निवासी है, ने 25 से अधिक सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा था। उसने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए इन लड़कियों से संपर्क साधा और खुद को 2020 बैच का IRS अफसर और NCB का जोनल डायरेक्टर बताया। उसके फोन में कई अश्लील चैट भी मिली हैं, जिससे उसके कारनामों का खुलासा हुआ।
फर्जी पहचान से युवतियों को फंसाता था आरोपी
एसीबी की महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने विद्याधर नगर थाने में दी रिपोर्ट में कहा कि उनके भाई व सहेली को सर्वेश द्वारा मैसेज भेजने का स्क्रीन शॉट मिला। इसमें लिखा था कि उसका नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जयपुर ऑफिस में जोनल डायरेक्टर (Zonal Director in Jaipur Office of Narcotics Control Bureau) के पद पर तबादला हुआ है। आरोपी ने खुद को वर्ष 2020 बैच का आईआरएस अफसर बताया था। हकीकत यह है कि यहां जोनल डायरेक्टर के पद पर आईआरएस घनश्याम सोनी तैनात हैं। एसआई ने विभागीय अफसरों को सूचना दी।

दिल्ली की युवती को भी भेजा नकली लेटर
एक अन्य मामले में, सर्वेश ने दिल्ली की एक युवती को NCB के जयपुर ऑफिस का फर्जी लेटर (fake letter) भेजा। इस लेटर पर जयपुर NCB कार्यालय की सील और फर्जी हस्ताक्षर थे, जिससे वह युवती को यह भरोसा दिला सके कि वह सच में NCB का अधिकारी है। इससे कई लड़कियों को गुमराह करने में उसे आसानी हुई।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबोचा
जयपुर पुलिस को जब सर्वेश के फर्जीवाड़े का पता चला, तो NCB की टीम ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। उसकी लोकेशन जयपुर में मिलने पर विद्याधर नगर पुलिस और NCB ने एक टीम बनाकर उसे अजमेर रोड स्थित एक होटल से धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक मोबाइल मिला, जिसमें कई अश्लील चैट्स और युवतियों से किए गए पैसों की मांग की चैट्स थीं। उसके फोन में उज्जैन की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बीए की डिग्री भी पाई गई, जिससे पता चला कि वह पढ़ाई के दौरान भी इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त था।
पुलिस की जांच में होंगे और भी खुलासे
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि फर्जी आईआरएस अधिकारी (fake irs officer) सर्वेश ने 25 से ज्यादा युवतियों को फंसाकर उनसे लाखों रुपये ऐंठे (Extorted lakhs of rupees from more than 25 girls by trapping them) हैं। इस केस को लेकर पुलिस ने सभी पीड़ित महिलाओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है और उससे मिली जानकारी के आधार पर ठगी के अन्य मामले भी उजागर होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, राजस्थान में उद्योगपति को विदेशी नंबर से मिली धमकी
विद्याधर नगर थाने के एसएचओ राकेश ख्यालिया के अनुसार, आरोपी के खिलाफ ACB सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके अन्य संभावित शिकारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़े : 8 lakh foreigners are visiting India every month, know for which countries it has become a favorite country
यह भी पढ़े : 8 major tourist places to visit in South India, you can also plan to visit these places