जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के माता का थान थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करने से मना कर दिया और उसे एचआईवी (HIV)संक्रमित करने की साजिश रची। इस चौंकाने वाले मामले में पीड़ित पति ने अदालत के आदेश पर पत्नी, उसके पिता और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पत्नी ने एचआईवी संक्रमित कर पति को बदनाम करने की साजिश रची
शिकायतकर्ता पति ने अपनी एफआईआर (FIR) में बताया कि शादी के बाद पत्नी ने बिना प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाने पर जोर दिया। पति को तब सच्चाई का पता चला जब उसे यह मालूम हुआ कि उसकी पत्नी एचआईवी पॉजिटिव है। महिला ने फरवरी 2023 में एचआईवी संक्रमित होने के बाद ART सेंटर से इलाज शुरू किया, लेकिन उसने अपने पति को यह बात छिपाई।
पत्नी ने शादी से पहले इस सच्चाई को छुपाते हुए जल्द से जल्द शादी का दबाव बनाया। शादी के बाद, जब पति ने एचआईवी परीक्षण करवाया, तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। डॉक्टरों ने कहा कि संक्रमण के लक्षण तीन महीने के बाद स्पष्ट होते हैं। इस साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब पति ने पत्नी के मोबाइल से उसके पूर्व मंगेतर का नंबर निकाला, जिससे उसकी सगाई एचआईवी संक्रमण के कारण टूट गई थी। पूर्व मंगेतर ने उसे बताया कि वह एड्स से पीड़ित है और इसके सबूत भी भेजे।
यह भी पढ़े: Rajasthan: सरकारी नौकरी के लिए विधवा सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा, युवतियों ने पार की सीमाएं
परिजनों ने जांच करवाने से किया इनकार, बहन ने दिया साथ
पत्नी के परिवार ने जांच करवाने का विरोध किया, जबकि पति ने अपनी बात पर अड़े रहते हुए जांच करवाई। 31 अगस्त 2024 को जांच के दौरान पत्नी की एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया। जांच रिपोर्ट के बाद पत्नी अपनी बहन के साथ घर से चली गई, और कुछ देर बाद जब पीड़ित ने अलमारी चेक की तो शादी के जेवरात भी गायब थे।