जयपुर से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा को हिला कर रख दिया है। गलता गेट थाना पुलिस ने 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को अपनी बहू से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ससुर की घिनौनी हरकतों ने ससुर-बहू के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है।
पीड़िता, ने बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो चुके है, जब उसका पति काम पर जाता था, तो ससुर उसे अपने कमरे में बुलाकर कभी पैर दबवाता, कभी पीठ की मालिश करवाता था। पहले तो उसने इसे नज़रअंदाज़ किया, लेकिन धीरे-धीरे ससुर की नीयत और भी गंदी होती गई। एक दिन उसने बहू के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो जान से मार देगा। डर और शर्म के चलते बहू ने काफी समय तक यह बात छिपाए रखी, लेकिन आखिरकार उसने पति की मदद से पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता का मेडिकल मुआयना भी कराया गया है। महिला का कहना है कि उसकी सास नहीं है, और ससुर उसके साथ इस तरह की घिनौनी हरकतें करता रहा। यह घटना एक बार फिर से हमारे समाज में रिश्तों की पवित्रता और मर्यादा पर सवाल खड़ा करती है।
परेशान होकर बहू ने उठाया बड़ा कदम
पीड़िता का कहना था कि कुछ दिन तक यह सब चला लेकिन फिर उसके ससुर की नीयत में खोट (Flaw in father-in-law’s intentions) आ गई। एक दिन उसने उसके संग रेप कर दिया और किसी को भी कानों-कान खबर होने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। यहां तक कि हैवान ससुर ने बहू को बेटे तक को जानकारी देने पर धमकी दे डाली। अंत में जब बहू से सहा नहीं गया तो उसने पति की सहायता से गलता गेट थाने में केस दर्ज करवाया।
ऐसे पकड़ा गया रेप आरोपी ससुर
जैसे ही ससुर के खिलाप रेप केस दर्ज (Rape case registered against father-in-law) हुआ, वह तुरंत फरार हो गया। बीते दिनों वह पुलिस को घर के आसपास नजर आया तो पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया। दूसरी तरफ बहू का भी मेडिकल मुआयना करवाया गया है।
पुलिस को पीड़िता ने रोते हुए बताया कि उसकी शादी लगभग 3 साल पहले हुई थी। इस दौरान सभी रीत-रिवाजों के साथ आयोजन किया गया था। ज्यादा दिन नहीं गुजरे थे कि उसके ससुर ने किसी न किसी बहाने से उसको छूना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, जब बेचारी पीड़िता ने पति को इस बारे में बताया तो उसने उल्टा उसे ही समझाया कि उसके पिता ऐसे नहीं हैं। उसे शायद कोई गलतफहमी हुई होगी।
यह भी पढ़े : RSMSSB CET Admit Card 2024: कैसे करें CET परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड, यहां जाने पुरा प्रोसेस
बहू बोली- मेरी सास नहीं है
आगे शिकायत में पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 5 महीनों से उसके ससुर ने छेड़छाड़ के अलावा उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वह जान-बूझकर बेटे के काम पर जाने का इंतजार तक करता था। महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी सास नहीं है लेकिन जयपुर के इस रेप केस ने एक बार फिर से ससुर-बहू के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।