कोटा। जिले के असकली में अवैध शराब की ब्रांच चलने की शिकायत करना एक भाजपा नेता को भारी पड़ गया। बदमाशों ने भाजपा नेता की गाड़ी रुकवाकर मारपीट की। मामला मोड़क थाना क्षेत्र के असकली गांव का है।
जहां BJP एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल मेघवाल और उनके साथियों पर हमला हुआ। हमले में भाजपा नेता ने भागकर अपनी जान बचाई (BJP leader saved his life by running away)। ज़िसके बाद गुरुवार को मोड़क थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against two named accused in Modak police station) करवाया गया।
मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल ने बताया कि 30 अगस्त को मोड़क में समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने अवैध शराब की ब्रांचों शिकायत पर रिपोर्ट मांगी थी, इस पर उन्होंने असकली में रामदेव मंदिर के सामने अवैध शराब ब्रांच चलने का फिडबेक दिया था। जिस पर मंत्री ने पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पुलिस ने अवैध शराब की ब्रांच पर कार्रवाई की थी, जिसपर संचालक जिम्मी मीणा और किट्टू मीणा ने शिकायत को लेकर रंजिश पाल ली। मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल ने बताया कि बुधवार को निजी काम से वह भोजराज, मनोज बांरा गए थे, वहां से लौटते समय रात की 12 बज गए। उनकी बाइक हनुमान मंदिर पर खड़ी थी। जैसे ही रात को में बाइक लेने लगे जिम्मी और किट्टू लोहे के पाइप लेकर आए और अचानक से तीनों पर हमला कर दिया। हमले में भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई।
जिसके बाद सुबह जिलाध्यक्ष चम्पालाल मेहरा और जिला परिषद रेणु यादव को पूरी जानकारी देकर थाने पहुचें। जहां आरोपी जिम्मी और किट्टू के खिलाफ रंजिश के तहत मारपीट और जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट सौंप मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़े : राजस्थान में 17 नए जिलों और तीन संभागों के गठन का भविष्य अधर में, जानें कहां फंसा है पेंच!
मामले में मोड़क एसएचओ योगेश शर्मा ने बताया कि रात 12 बजे मारपीट करने का मामला सामने आया है। अवैध शराब की ब्रांचो पर लागातार कार्रवाई की जा रही है। जिसकी रंजिश में घटना होना सामने आया है। उसी के चलते दोनों आरोपी जिम्मी और किट्टू को डिटेन किया गया है। मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएंगी।