in ,

सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई, किया सस्पेंड

Government school teacher molested student, villagers beat him up, suspended him

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को बदनाम करने वाली घटना सामने आई है। यहां आसींद थाना क्षेत्र के दुल्हेपुरा गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से अश्लील हरकतें की। गुरुवार दोपहर बाद छात्रा से छेड़छाड़ की खबर पुरे इलेाके में आग की तरह फेल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों का भीड स्कूल के बाहर जमा हो गई। फिर लोगों ने स्कूल बंद करवाकर बच्चों की छुट्टी करवा दी।

आक्रोशित लोगों ने शिक्षक की धुनाई कर दी

इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की पकड़ कर धुनाई (The accused teacher was caught and beaten) कर दी, आक्रोशित ग्रामीणों से आरोपी शिक्षक को स्टाफ ने छुड़ाकर कमरे में बंद कर दिया। आसींद थाना क्षेत्र के दुल्हेपुरा गांव में स्थित राजकीय विद्यालय में हुई इस घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को निलंबित (Teacher accused of molestation suspended) करने की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही हुआ हंगामा

दरअसल, आसींद उपखंड के दुल्हेपुरा गांव स्कूल में तैनात शिक्षक राकेश रेगर पर छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज (Harassment and obscene messages) करने की शिकायत की। दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान परिजनों को छेड़छाड़ की सूचना मिली, देखते ही देखते पूरे गांव में स्कूल में छेड़छाड़ करने और छात्रों को अश्लील मैसेज करने की खबर आग की तरह फैल गई।

बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल के बाहर महिलाओं के साथ जमा हो गए और हंगामा करने लगे। इस बीच कुछ युवाओं ने स्कूल के अंदर प्रवेश कर छूट्टी करवा दी। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राएं भी ग्रमीणों के साथ स्कूल के मुख्य द्वार पर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। इधर, हंगामें और विवाद की सूचना मिलने पर आसींद थाना पुलिस का जाप्ता भी पहुंचा।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से करीब 3 घंटे तक समझाइस की इसके बावजूद भी मामला शांत नहीं हो पाया। ग्रामीण शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ गये। बाद में शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हंगामा बढ़ता देख उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जांच करवाने व उचित कार्रवाई आश्वासन देने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। लगातार हंगामा बढ़ता देख आखिर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया।

शिक्षा विभाग के एडिशनल सीबीईओ भंवरलाल सेन मौके पर पहुंचे और स्टूडेंट से प्रारंभिक जांच के बाद शिक्षक राकेश रेगर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और स्कूल में बंद स्टाफ को भी बाहर निकलने दिया। गांव में माहौल हंगामादार देखते हुए थाना प्रभारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में जाप्ता तैनात किया गया है। देर शाम को पीडित छात्रा की रिपोर्ट पर आसींद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि विद्यालय में पिछले 10 माह से कोई स्थाई प्रिंसिपल नहीं है। ऐसे में प्रिंसिपल का चार्ज एक सीनियर टीचर राधेश्याम तेली को सौंप रखा है। शायद स्कूल में प्रिंसिपल होता तो छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाती तो आज शिक्षा के मंदिर को शर्मसार नहीं होना पड़ता।

शिक्षक राकेश रेगर की पहले भी स्कूल में साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई थी, उस समय किसी भी स्टूडेंट ने स्टाफ को शिकायत नहीं की। लेकिन स्कूल स्टाफ के ही कुछ टीचर ने आरोपी शिक्षक की हरकतों को संदिग्ध मानते हुए उसे समझाने का प्रयास किया था। आज एक पीड़िता के सामने आने से कुछ बच्चियो ने शिक्षक पर छेड़छाड़ करने और अश्लील वार्ता और मोबाइल पर मैसेज करने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिक्षक को स्टाफ के सामने समझाबुझा करके चार दिवारी में ही पूरी बात खत्म कर दी थी।

यह भी पढ़े : प्रतापगढ़ में धार्मिक भावनायें आहत करने वाली घटना, हनुमानजी की मूर्ति खंडित होने से माहौल तनावपूर्ण

ग्रामीणों के अनुसार शिक्षण राकेश रेगर का अभी प्रोबेशन का पीरियड भी पूरा नहीं हुआ है, उसे नौकरी लगे 10 महीने ही हुए हैं। इस बीच दो-तीन महीने पहले भी उसकी कुछ हरकतों पर सीनियर शिक्षकों ने आपत्ति जताई थी, सीनियर टीचर्स ने आरोपी शिक्षक को ग्रामीण परिवेश का हवाला देकर समझाया था। शुरुआत में उसने आपत्तिजनक हरकत करने व गलती से इनकार कर दिया। मगर जब शिक्षकों ने दबाव बनाया तो उसने माफी मांग ली थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Incident hurting religious sentiments in Pratapgarh, atmosphere tense due to breaking of Hanumanji's idol.

प्रतापगढ़ में धार्मिक भावनायें आहत करने वाली घटना, हनुमानजी की मूर्ति खंडित होने से माहौल तनावपूर्ण

Rajasthan government ready to curb illegal mining, formation of 7 parties

Action on illegal mining: अवैध खनन पर लगाम कसने को तैयार राजस्थान सरकार, 7 दलों का गठन