in

प्रतापगढ़ में धार्मिक भावनायें आहत करने वाली घटना, हनुमानजी की मूर्ति खंडित होने से माहौल तनावपूर्ण

Incident hurting religious sentiments in Pratapgarh, atmosphere tense due to breaking of Hanumanji's idol.

प्रतापगढ़। जिले के सालमगढ़ में गुरुवार को असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने की सूचना से इलाके में तनाव फैल गया। धार्मिक भावनाए आहत होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद कराये और थाने के सामने विरोध प्रदर्शन (Protest in front of the police station) किया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (Demand for arrest of the accused) को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इधर, मामले को लेकर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने फोन पर पुलिस अधीक्षक से बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, जिले के सालमगढ़ कस्बे में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति (statue of hanuman ji) स्थापित है। यहां गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। यहां पर रोजाना पूजा आरती करने वाले श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया। इस दौरान सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित होने लगे। बाद में ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर पहुंचकर टायर जलाएं और विरोध प्रदर्शन किया।

अरनोद पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल, सालमगढ़ थाना अधिकारी रमेश चंद्र अहारी लोगों से समझाइश करते रहे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण नारेबाजी करते हुए मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। बाद में आक्रोशित प्रदर्शनकारी थाने के बाहर इक्ठठे हो गए और नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़े : White Hair Problem : क्या आप भी समय से पहले सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं? तो सफेद बालों को कहें अलविदा

इस मामले में स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा (Revenue Minister Hemant Meena) ने पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास (Superintendent of Police Laxman Das) से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहालए कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद है और पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kajali Teej Mela: Teej festival is a symbol of our rich and glorious culture – Om Birla

Kajali Teej Mela: तीज महोत्सव हमारी समृद्ध गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक पर्व है- ओम बिरला

Government school teacher molested student, villagers beat him up, suspended him

सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कर दी धुनाई, किया सस्पेंड