जयपुर। डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा (Diggi Kalyan Ji Padayatra) के लिए झंडा लेकर निकले पदयात्री का झंडा 11 हजार केवी विधुत की लाइन को छू जाने से पदयात्री की करंट लगने से मौत हो गई। गौरतलब है कि आज से डिग्गी पदयात्रा की शुरुआत होनी है।
कानोता थाना इलाके में शनिवार को झंडा लेकर डिग्गी जा रहे पदयात्री की करंट लगने लगने से मौत (Pedestrian carrying flag dies due to electric shock) हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा कानोता रोड पर हीरावाला के पास हुई। पदयात्री शनिवार सुबह झंडा लेकर डिग्गी के लिए रवाना हुआ था लेकिन झंडा ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया, जिससे झंडे में करंट आ गया और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Paris Olympic 2024 – ओलंपिक खत्म होने से पहले ही मैडल ने खो दी चमक! जाने पूरा मामला
थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि जमवारामगढ़ तहसील के बूज गांव निवासी 35 वर्षीय जगदीशप्रसाद सैनी शनिवार को डिग्गी जाने के लिए यात्रा का झंडा लेकर रवाना हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे कानोता रोड पर हीरावाला के पास झंडा ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार केवी की लाइन से छू गया। करंट दौड़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने झंडे को तारों से दूर कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।