in

दर्दनाक हादसा : ट्रक में घुसी रोडवेज बस, पति-पत्नी व बेटे की मौत, 20 घायल, 11 की हालत गंभीर

जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हुए हादसे में एक ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी (Roadways bus rammed into truck) । बस में सवार पति-पत्नी व बेटे की मौत (Death of husband, wife and son traveling in the bus) हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर (11 people are in critical condition) है। एक मृतक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजे जयपुर के शाहपुरा में अलवर कट के पास हुआ।

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शाहपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद चाय पी रहे थे। हादसा होते ही वे मौके पर पहुंचे। सुभाष ने बताया कि रोडवेज बस आगे चल रहे सीमेंट से भरे ट्रक में पीछे से घुसी थी। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बस यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन मंगवाया गया, तब जाकर यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। घायलों को शाहपुरा हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से 11 लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद ने बताया कि बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी। एक यात्री प्रीतम अग्रवाल का पैर कटकर अलग हो गया। भिड़त होते ही ट्रक से सीमेंट के कट्टे उछलकर बस में गिरे। कट्टे के नीचे दबा कटा हुआ पैर मिला। दो मोबाइल भी मिले हैं। शिनाख्त की कोशिश कर रहे हैं। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री नींद में थे।

क्रेन ड्राइवर कैलाश ने बताया कि बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। क्रेन से बस को हटाया और फिर लोगों को निकाला। लोग बेहोश पड़े थे। लगता है ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है।

शाहपुरा थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि ओवरटेक करने से हादसा हुआ है। घायलों को शाहपुरा के उपजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दिल्ली निवासी विजय अग्रवाल (40) उसकी पत्नी टीना अग्रवाल (35) और बेटे प्रीतम अग्रवाल (16) की मौत हो गई। प्रीतम का पैर कटकर अलग हो गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारु करवाया गया। इससे पहले करीब एक घंटा जाम लगा रहा।

यह भी पढ़े :  खाद्य पदार्थो के लिए सैंपल, रिपोर्ट चौकाने वाली आई, कोटा कचौरी समेत इन दुकानों की रिपोर्ट नेगेटिव

हादसे में ये लोग हुए घायल
सड़क हादसे में जयपुर निवासी विहान (3), अनीश (24), लाडो रानी (55), ममता (30), दिल्ली निवासी सलमा (35), इमरान (30), नसरुद्दीन (50), रमजान (89), टोडी निवासी बिमला (40), मंगलचंद (46), नांगल चौधरी, हरियाणा निवासी धनराज (35), महुआ दौसा निवासी अनीशा (32), अन्नू (35), दीपक (28), भरतपुर के नगर निवासी लोकेश (31), जोधपुर निवासी भूपेंद्र (23), कुंभवाड़ा निवासी निखिल (21), पवन (43) घायल हो गए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खाद्य पदार्थो के लिए सैंपल, रिपोर्ट चौकाने वाली आई, कोटा कचौरी समेत इन दुकानों की रिपोर्ट नेगेटिव

प्रधानमंत्री ने ली अनोखी विदाई, PMO से साइकिल उठा निकल पड़े