in ,

Weather Update: जयपुर में तेज बारिश दौर जारी, टोंक में जमकर बरसे बादल, बने बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर (Heavy rains in many parts of the state including Jaipur) शुरू हो गया है। जयपुर में मानसून मेहरबान होकर बरस रहा है, तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हो रही है। परकोटा क्षेत्र सहित आदर्श नगर, जवाहर नगर, बाइस गोदाम जेएलएन मार्ग, सी स्कीम, टोंक रोड और रामबाग सर्किल आदि इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, दौसा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, धौलपुर, सिरोही, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा जिलों में अलर्ट जारी किया। जहां वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

इसी प्रकार टोंक जिले में भारी बारिश (Heavy rain in Tonk district) की वजह से कई स्थानों पर हालात बिगड़ गए है। भारी बारिश के चलते सोड़ा बावड़ी के सरकारी स्कूल में पानी भर गया है। स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के सहयोग से पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे है। ट्रैक्टर के पंखे से पानी की निकासी की जा रही है। डोडवाडी के अतालिकपुरा, बगड़वा में झरने की तरह सरकारी स्कूलों के भवन की छत टपकी, पानी टपकने से स्कूल के कमरों में रिकॉर्ड भी भीग गया। एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों की छुट्टी की गई।

लगातार तेज बारिश के चलते पीपलू के काशीपुरा पुलिया, नाथड़ी भोपता नाला भी उफान पर आया, स्टेट हाईवे 117 से पीपलू आने का संपर्क कट गया। पीपलू आने के लिए डारडातुर्की से बगड़ी होकर आने का एकमात्र विकल्प है, वो भी किसी भी वक्त बंद हो सकता है। बगड़ी रोड पर मासी नदी रपटा भी जल्द उफान पर आ सकता है, 14 फीट भराव क्षमता वाले टोंक के पीपलू के हरिपुरा बांध में करीब 9 फीट पानी की बीते 24 घंटे में आवक हुई है। प्रशासन ने निचले क्षेत्रों के ग्रामीणों को अलर्ट जारी किया, पीपलू उपखंड की संदेड़ा पंचायत में हरिपुरा बांध स्थित है।

मालपुरा में तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढह गई। दीवार गिरने से 8 बकरियों की मौत हुई है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल परतानी मौके पर पहुंचे। चांदसेन की जेलमिया ढाणी की घटना बताई जा रही है। पीपलू के सरकारी अस्पताल और यूनानी अस्पताल चारों ओर पानी से टापू बनते नजर आ रहे है। अस्पताल के बाहर सड़कें दरिया बन गई है।

बारिश ने टोंक नगर परिषद के दावों की पोल खोल दी है। कालीपलटन, गड्डा पहाड़िया सहित कई इलाकों में मकान और दुकानों में नालों का गंदा पानी घुस गया। टोंक के मालपुरा में बारिश से मालपुरा की सड़कें जलमग्न हुई। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों के मकानों में भी बरसाती पानी भर गया। नमुकिया सहोदरा नदी के पानी में 3 युवकों के फंस गए थे। 2 युवक तैरकर नदी से बाहर निकले। वहीं नदी में फंसे तीसरे युवक को भी ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से रस्सी के जरिए सकुशल बाहर निकाला।

यह भी पढ़े : Weather Update: आज इन 29 जिलों में येलो अलर्ट, 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना

टोंक के टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र में बीती देर रात 1 बजे से भारी बारिश लगातार जारी है। झमाझम बारिश से कई गांवों और ढाणियों में पानी भर गया। कई गांवों में तो तालाब व एनिकट भराव क्षमता के करीब पहुंच गए। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र की निचली बस्तियों में आमजन को भारी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के बांधों में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिली।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री मामले में 2 यूनिवर्सिटी के संस्थापक- डायरेक्टर गिरफ्तार

अद्भुत, अतुल्य, अकल्पनीय अभिनंदनः ओम बिरला के स्वागत के लिए बूंदी-कोटा ने बिछाए पलक-पावड़े