in

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई, फर्जी डिग्री मामले में 2 यूनिवर्सिटी के संस्थापक- डायरेक्टर गिरफ्तार

जयपुर। फर्जी डिग्री मामले में एसओजी ने शुक्रवार को जयपुर की दो यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई (Major action against two universities of Jaipur) करते हुए उनके डायरेक्टर और संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। SOG का ये एक्शन OPJS यूनिवर्सिटी और सनराइज यूनिवर्सिटी पर हुआ है। OPJSU के संस्थापक और सनराइज यूनिवर्सिटी के संचालक (Founder of OPJSU and Director of Sunrise University) जांच के दौरान रडार पर आए हैं, जिसके बाद एसओजी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाम तक और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

सूत्रों की मानें तो फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में कुशलगढ़ विधायक के रिश्तेदार का नाम भी सामने आया है। मगर एसओजी के रडार पर आने की सूचना उसे पहले ही मिल गई, जिसके चलते वो फरार हो गया। एसओजी की टीमें उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह तलाश कर रही है। इस सब के बीच एक टीम बांसवाड़ा भी पहुंची है, कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने फर्जी डिग्री बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की है, उन आरोपियों पर एसओजी शिकंजा कस सकती है।

यह भी पढ़े : UGC ने राजस्थान की 7 सरकारी, 7 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को किया डिफाल्टर घोषित, लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर कार्रवाई

दरअसल, हाल ही में SOG ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके घर से बड़ा जखिरा बरामद किया था। तलाशी में ओपीजेएस की 20 मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (25 खाली व 32 भरे हुए) मिले। प्रोविजनल सर्टिफिकेट 66 खाली व 8 भरे हुए मिले। इसके अलावा ओपीजेएस के चरित्र प्रमाण पत्र, यूनिवर्सिटी की 7 जाली मुहर, 44 उत्तर पुस्तिकाएं जिनमें से 3 भरी हुई मिली। अब शुरुआती जांच में ही फेक डिग्री के मामले में जिस तरह से चीजें सामने आई हैं उसको देखकर तो लगता है कि यह मामला एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक की तरह ही बड़ा हो सकता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध का जलस्तर पहुंचा 310 RL मीटर, लगातार हो रही पानी की आवक

Weather Update: जयपुर में तेज बारिश दौर जारी, टोंक में जमकर बरसे बादल, बने बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी