टोंक, (चेतन वर्मा)। जिलें के देवली में कुछ दिन पूर्व हेल्थ ऑफिसर के साथ हुई लूट का खुलासा (Looting of health officer revealed) स्थानीय पुलिस ने शनिवार को मीडिया के सामने किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three accused arrested) करने के साथ ही एक 15 वर्षीय नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीती 18 जून की रात बड़ला स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत धर्मेंद्र जाटव निवासी होरिया पाड़ा तहसील मंडरायल जिला करौली के साथ नेगडिया रोड पर वारदात हुई जहाँ चिकित्साकर्मी से मोटरबाइक, मोबाइल फोन व नकद राशि की लूट की गई।पीड़ित अपनी बाइक से ब्यावर से देवली की ओर आ रहा था।
इस बीच आरोपियों ने धर्मेंद्र जाटव को अकेला देखकर पीछा किया व लाठी का डर दिखाकर उक्त घटना को अंजाम दे दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया व पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह एवं देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक के नेतृत्व में पुलिस कार्यवाही में जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद कर लिए है।
पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी अपने शौक, ऐशो आराम व अय्याशी के लिए इस तरह की वारदातें करते हैं। पुलिस ने अपने मिशन के दौरान सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमो से कई जगह तहकीकात की व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़े : ननिहाल जाने की कहकर दो मासूम बच्चियों सहित विधवा महिला लापता, एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप
देवली थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने अल्ताफ हुसैन पुत्र जुम्मन सोरगर, किशन पुत्र भंवरलाल कीर दोनों निवासी कीर मोहल्ला देवली है। इसी तरह पुलिस ने राम अवतार पुत्र कैलाश कीर निवासी नेगडिया को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ एक 15 वर्षीय आरोपी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। पुलिस की इस सफलता में देवली थाने में कार्यरत करण सिंह, गणेश, जगदीश का भी सहयोग अपेक्षित रहा है।