जयपुर । दिनभर ऑफिस और घर में काम करने के बाद रिलैक्स होने के लिए पैसे खर्चने से नहीं घबराते। पैसे देकर बोडी मसाज करवाने से इंसान को सुकुन मिलता है तो उसे कोई गुरेज नहीं है। यही वजह है कि अब गली-मोहल्लों में तेजी से मसाज और स्पा सेंटर खुलने लगे हैं। बड़े और रेप्यूटेड स्पा सेंटर्स महंगे होते हैं जहां आपको काफी अच्छी सर्विसेस मिल जाती है। प्रोफेशनल का हाथ पड़ते ही वाकई थकान खत्म हो जाती है। लेकिन गली-मोहल्लों में खुले स्पा सेंटर्स आज गलत काम करने लगे है।
राजधानी जयपुर में ऐसे ही एक स्पा सेंटर का भांडाफोड़ (Spa center busted) हुआ। पुलिस की अचानक पड़ी रेड में वहां युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा (Young men and women caught in objectionable situations) गया। मामला सामोद थाना क्षेत्र का है।
जयपुर सीकर हाईवे पर मोरीजा पूल के पास आयुर्वेदिक मसाज एंड स्पा सेंटर था। ये स्पा सेंटर देर रात खुला रहता था। साथ ही रात को यहां अचानक ही ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती थी, इस कारण आसपास के लोगों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। जब देर रात पुलिस ने यहां छापा मारा तो अंदर युवक-युवतियां अनैतिक काम करते पकड़े गए। पता चला कि स्पा सेंटर के नाम पर यहां देह व्यापार चल रहा था।
यह भी पढ़े : दादा के 90 लाख चुराए, 1 लाख मंदिर में किये दान, डेढ़ लाख में खरीदी सेकेंड हेंड कार, फिर मनाली में किया सैर सपाटा
पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की तो अंदर कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिलें। पुलिस ने सबको डिटेन कर लिया। पांच महिलाओं को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। इसके अलावा बाकी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर में बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा था। छापे के दौरान स्पा सेंटर का मालिक भागने में कामयाब हो गया, जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है।