in

जयपुर में पटवारी और ग्राम प्रतिहारी 45000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ एसीबी ने किया गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवई की है। इसके तहत एक पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा (Patwari and village Pratihari caught red handed taking bribe) है। एसीबी ने सोमवार को जयपुर में पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को 45000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Patwari and village Pratihari arrested red handed for taking bribe of Rs 45000) किया है। जानकारी के मुताबिक, पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर कृषि भूमि का सीमांकन करने के एवज में 45 हजार रुपये घूस की मांग की थी।

भूमि सीमांकन के लिए जब पीड़ित से 45 हजार रुपये घूस की मांग की गई तो पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में जाकर कर दी, इस मामले में तुरंत एसीबी की ओर से संज्ञान लिया गया और एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने फौरन एसीबी की टीम को कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एएसपी सुनील सियाग के नेतृत्व में टीम बनाई गई, इसके बाद टीम ने पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जिसमें एसीबी की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े :  हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है… विदेशी पर्यटकों से बदसलूकी करने वाला गिरफ्तार

पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल दोनों आरोपी बस्सी में पदस्थापित हैं। रीना सोयल बस्सी के बराला में पटवारी थी और उसे खजुरियान ब्राह्मणान का अतिरिक्त प्रभार था। वहीं रोडूमल बराला में ग्राम प्रतिहारी के पद पर था। दोनों आरोपियों से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ जारी है। अब दोनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हैलो गाइज ये मेरी लुगाई है… विदेशी पर्यटकों से बदसलूकी करने वाला गिरफ्तार

राजस्थान सोना उगलने वाला चौथा राज्य बनेगा, बांसवाड़ा में खनन के लिए हुई Gold खदान की निलामी