जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में अलग-अलग विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब एसीबी ने राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर एपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम के ठिकानों पर छापेमारी (ACB raids the premises of MD Bhomaram of Rajasthan State Cooperative Bank Limited, Jaipur Apex Bank) की है, जिसमें जयपुर, जोधपुर से लेकर झुंझुनू तक सर्च ऑपरेशन (Search operation from Jaipur, Jodhpur to Jhunjhunu) चलाया गया। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की है। इसी दौरान झुंझुनूं के खेतड़ी उपखंड के मांदरी गांव स्थित भोमाराम के पुश्तैनी मकान पर भी झुंझुनूं एसीबी की टीम एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में पहुंची। यहां करीब 7 घंटे तक भोमाराम के घर पर सर्च चला।
बताया जा रहा है कि इस मकान में भोमाराम के दो कमरे है। जो एसीबी की टीम पहुंची तो लॉक मिले, लेकिन बाद में परिजनों ने उनके ताले खोले तो एसीबी ने सर्च किया। झुंझुनूं एसीबी की टीम को इन मकानों से क्या मिला। यह तो साफ नहीं हो पाया है। लेकिन एसीबी मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चार जगहों पर बुधवार को की गई सर्च के दौरान सात भूखंडों के पट्टे, सोने-चांदी के आभूषण, चल-अचल परिसंपत्तियों के दस्तावेज और बैंक खाते मिले हैं। इसके भोमाराम की पत्नी के नाम से खींवसर नागौर में एक पेट्रोल पंप है। वहीं नागौर में ही एक होटल निर्माणाधीन है।
एसीबी मुख्यालय के अनुसार जो दस्तावेज मिले है, उसके मुताबिक भोमाराम और उनके परिजनों के नाम से अनेक परिसंपत्तियां अर्जित करने का अनुमान है। जिनकी बाजार कीमत करोड़ों में है। साथ ही एसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो चल व अचल परिसंपत्तियां मिली है। वे वैध आय के आनुपातिक रूप से अधिक है। इधर, एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर हाउस सर्च किया गया था, जो भी रिपोर्ट हैं, वो मुख्यालय को भिजवाई जा रही है।
इससे पहले भोमाराम केंद्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर के एमडी रहे थे। उस वक्त उनका कार्यकाल विवादों में रहा था। जिसकी शिकायत अब तक चल रही है। भोमाराम पर बैंक में अपनी मनमर्जी से ऋण वितरण करने, इसके अलावा व्यवस्थापकों की भर्ती की स्क्रीनिंग में भ्रष्टाचार, व्यवस्थापकों को नियम विरूद्ध एरिअर का भुगतान करने जैसे आरोप लगे हुए है, जिनकी जांच लंबित है।
एसीबी मुख्यालय के मुताबिक भोमाराम सहकारिता विभाग में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर सेवारत है। लेकिन फिलहाल वे प्रतिनियुक्ति पर प्रबंधक निदेशक जैसी महत्वपूर्ण पद पर राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर में कार्यरत है।
यह भी पढ़े : कुवैत अग्निकांड में 40 भारतीयों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, शवों की नहीं हो सकी पहचान
सामने आया है कि भोमाराम के खिलाफ जैसलमेर में हुई शिकायतों की जांच चल रही है, जिसकी जांच के लिए सहकारी समितियां जोधपुर खंड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कल्ला को विभाग ने आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने 9 जनवरी 2024 को अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग सहकारी समितियां जयपुर को पत्र लिखकर कहा था कि भोमाराम उनसे वरिष्ठ अधिकारी है, इसलिए यह जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाई जाए। इसलिए यह जांच भी अभी तक अटकी हुई है। इसके बावजूद भोमाराम को एमडी एपेक्स बैंक जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठाए हुए है।