in

PWD एक्सईएन की संदिग्ध मौत, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल, मौत पर परिजनों ने जताया संशय

Suspicious death of XEN, wife taken to hospital, family members expressed doubt over death

झुंझुनूं। जिले में पदस्थापित पीडब्लूडी एक्सईएन राधेश्याम मीणा की संदिग्ध मौत (Suspicious death of PWD XEN Radheshyam Meena) को लेकर उनके परिजनों ने भी संशय जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। बुधवार सुबह झुंझुनूं के रीको एरिया के एक मकान में रहने वाले एक्सईएन राधेश्याम मीणा के शव को लेकर उनकी पत्नी ललिता मीणा राजकीय बीडीके जिला अस्पताल पहुंची थी। उस वक्त ललिता मीणा की भी तबियत बिगड़ गई थी।

राधेश्याम मीणा की मौत की सूचना पर राधेश्याम मीणा के भाई रामावतार व अन्य परिजन झुंझुनूं पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सौपी रिपोर्ट में लिखा है कि उनके भाई की पारिवारिक स्थिति खराब नहीं थी, कोई कर्जा भी नहीं था, तनावपूर्ण स्थिति में भी नहीं था। बावजूद इसके उसकी आकस्मिक मृत्यु संशय पैदा करती है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक्सईएन राधेश्याम मीणा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

परिजन शव को लेकर चौमूं के पास देवथला गांव के लिए रवाना हुए। जहां पर राधेश्याम मीणा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अब इस मौत को लेकर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों के संशय के बाद पुलिस इस जांच में जुट गई है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। हत्या की गई है तो किसने की और आत्महत्या हुई है तो क्यों।

यह भी पढ़ेदौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

आपको बता दें कि मृतक राधेश्याम मीणा का बेटा रोहित अमेरिका में पढाई कर रहा है, तो बेटी बरेली से एमबीबीएस कर रही है। मृतक की पत्नी ललिता निवारू में सरकारी स्कूल में सेकंड ग्रेड की टीचर है, जो जयपुर ही रहती है। वह झुंझुनूं में पति के पास कब आई, यह भी किसी को जानकारी नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Tragic accident in Dausa, bus overturned out of control, one dead, more than 24 seriously injured

दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से ज्यादा लोग गंभीर घायल

Smuggler bringing drug consignment worth Rs 2 crore from MP to Bundi caught by Kota Police, 15 quintals of Doda powder recovered

2 करोड़ के नशे की खेप MP से बूंदी लेकर आ रहा तस्कर कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा, 15 क्विंटल डोडा चूरा बरामद