जयपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने गुरुवार को रियल एस्टेट कारोबारियों के 11 से अधिक ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई (Raids on more than 11 locations of real estate businessmen) की हैं। इन छापों में अघोषित संपत्ति, टैक्स चोरी का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही खुलासा किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक ARL अक्षत समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जयपुर के एआरएल ग्रुप के बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा अक्षत समूह के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि, अक्षत ग्रुप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। वहीं अंकूर समूह से नालीदार सीमेंट, छत और पाइप के निर्माण का बड़ा कारोबार किया जाता है।
यह भी पढ़े : राजस्थान सरकार जल्द लागू करेगी कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति, जानें क्या है खास?
इन कंपनियों से जुड़े नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, पदमचंद जैन, जुगल भनोट पर सर्च कार्रवाई जारी है।