in

RCA के पूर्व घोषित चुनावों को किया रद्द, एडहॉक कमेटी ने संभाला पदभार, ऑपरेशन कमेटी गठित

जयपुर। RCA के पूर्व घोषित चुनावों को रद्द किया गया है। एडहॉक कमेटी (Adhoc committee)ने बड़ा निर्णय लेते हुए इन चुनावों को रद्द कराने का फैसला लिया है। सवाईमान सिंह स्टेडियम में स्थिति आरसीए के पुराने कार्यालय में एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने सोमवार शाम को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान संयोजक जयदीप बिहाणी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान बैठक में उन्होंने 8 अप्रैल को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव को रद्द (Presidential election canceled) कर दिया है।

साथ ही BCCI से प्रदेश में होने वाली क्रिकेट गतिविधियों को सुचारु करने के लिए पत्राचार करने को कहा है। वहीं दूसरी और उन्हें प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगे इसको लेकर एक क्रिकेट ऑपरेशन कमेटी का गठन (Formation of Cricket Operation Committee) किया है, जिसके कन्वीनर रतन सिंह को बनाया व उनके सहयोग के लिए पवन गोयल, धर्मवीर सिंह शेखावत, हरीश सिंह को सदस्य बनाया गया है।

राज्य सरकार व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद (Rajasthan State Sports Council) से राजस्थान क्रिकेट संघ के ऑफिस को वापस खुलवाने व आरसीए के आधिकारिक कार्यों को सुचारु रूप से वापस पटरी पर लाने के लिए सभी आधिकारिक पत्राचार व प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद आरसीए के वित्तीय कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान एडहॉक कमेटी सदस्यों धनंजय सिंह खींवसर, पवन गोयल, धर्मवीर सिंह शेखावत व हरीश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

बतादें, पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था। ऐसे में पता लग चुका था कि अब एडहॉक कमेटी ही आरसीए को चलाएगी। एडहॉक कमेटी में विधायक जयदीप बिहानी को संयोजक मौजूदा आरसीए कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह, पवन गोयल, रतन सिंह, हरीशचंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह को कमेटी के सदस्य बनाया गया था। इसके रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव ने आदेश जारी किए थे। अब आरसीए में नई कार्यकारिणी बनने तक एडहॉक कमेटी आरसीए को चलाएगी। एडहॉक बनने के बाद मौजूदा कार्यकारिणी पूरी तरह से भंग हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि अब एडहॉक कमेटी लोकसभा चुनाव के बाद आरसीए चुनाव करवा सकती है।

यह भी पढ़ेIPL 2024 MI Vs RR : मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

दरअसल, प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आरसीए में भी उठापटक शुरू हो गई थी। जिसके बाद तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को इस्तीफ़ा देना पड़ा था और इसके बाद धनंजय सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

राजस्थान में सुरजाराम गोदारा के 17 पोते-पोतियों की एक साथ शादी चर्चा में, 5 भाई दूल्हे व 12 बहने बनी दुल्हन

कोटा में बिरला की नामांकन रैली में CM भजनलाल, झालावाड़ में दुष्यंत की सभा को JP नड्डा करेगें संबोधित