in ,

कोटा में धुलण्डी की रात युवक को डंडों से पीटा, घायल की इलाज के दौरान मौत, हत्या का केस दर्ज

कोटा। कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में धुलण्डी के दिन सोमवार देर रात तीन बदमाशों ने एक युवक की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी (Three miscreants beat a young man to death with sticks)। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सकतपुरा निवासी सुनील उर्फ कागला (33) से मारपीट की गई। मारपीट के बाद एमबीएस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान मंगलवार सुबह 10 बजे करीब उसने दम तोड़ दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि सुनील सकतपुरा में अकेला रहता था। धुलण्डी के दिन रात 12 बजे करीब चम्बल कॉलोनी में सुनील और उसके ही समाज के अन्य युवक साथ थे। सुनील सहित अन्य युवकों ने शराब पी रखी थी। इस दौरान सुनील की दीपक, गोविन्द उर्फ गोलू व पीयष से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बाद दीपक, गोविन्द व पीयूष ने डंडों से सुनील के साथ जमकर मारपीट कर दी।

हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देर रात एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक सुनील का शव मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने अनुसंधान के बाद सुनील से मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों दीपक, गोविन्द उर्फ गोलू व पीयूष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है।

यह भी पढ़े : कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक सुनील की बहन सुनीता पत्नी सिकन्दर वाल्मिीकि भी चम्बल कॉलोनी में ही रहती है। उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किया है। उधर सुनीता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पूर्व में सुनील को जान से मारने की धमकी दी थी। सुनीता ने बताया कि आरोपियों ने मुख्य मार्ग पर ही सुनील से झगड़ा कर उससे डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट की थी। किस बात पर झगड़ा हुआ यह उसे पता नहीं है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

28 मार्च को 9 घंटे पानी को तरसेगा कोटा, इन 90 से ज्यादा इलाकों में बंद रहेगी पेयजल सप्लाई