राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 5 मजदुरों की मौत (5 workers died in massive fire in chemical factory) की खबर सामने आयी है। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर 9 दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है। वहीं यहां पर कई लोगों के गंभीर होने की जानकारी मिल रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा रहा है, जहां उनके इलाज की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बस्सी थाना क्षेत्र के बैनाड़ा का है। यहां मौजूद एक कैमिकल फैक्ट्री में शाम करीब 6.30 बजे भीषण विस्फोट की आवाज सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री के अंदर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलना शुरू हो गई। यहां काम कर रहे लोग अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागने लगे। पूरे मामले की जानकारी तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं।
बॉयलर फटने से हुआ हादसा
बैनाड़ा के आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस फैक्ट्री में रोड व बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाले केमिकल (Chemicals used in road and building construction in factories) को बनाया जाता है। फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने की वजह से भीषण विस्फोट हुआ है और इसी वजह से भीषण आग लगी है। विस्फोट और आग लगने की वजह से फैक्ट्री में काम कर रहे 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 4 मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है, फिलहाल गंभीर घायल मजदूरों को एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बस्सी एसीपी मुकेश चौधरी ने बताया कि बॉयलर फटने की वजह से फैक्ट्री के अंदर आग लगी (Fire broke out inside the factory due to boiler explosion) थी। इस दौरान यहां काम करने वाले 5 मजदूर सीधे तौर पर बॉयलर के संपर्क में आ गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। सभी मृतक स्थानीय बताए जा रहे हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस पर ।ब्च् मुकेश चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, सूचना पर दमकल की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। इस घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: अवैध देशी कट्टे को लहराते हुए बाईक पर स्टंट कर बनाया वीडियो, युवक का दोस्त आर्म एक्ट में गिरफ्तार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि दो दिन पहले भी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें तीन बच्चों सहित दंपती जिंदा जल गए थे।