in ,

कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी, उदयपुर में 4 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने डूंगरपुर जिले के चार युवकों को ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया (Four youths arrested in online fraud case) है। ये युवक वेबसाइट पर छात्राओं के फोटो डालकर (By posting photos of girl students on the website) लोगों को विशेषकर युवाओं को लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे मांगते (Asking money in the name of providing girls to the youth) थे। एक बार पैसा आने के बाद उनसे संपर्क नहीं करते। आरोपियों में डूंगरपुर जिले के आसपुर का राहुल पुत्र वालजी पाटीदार, मनीष पुत्र नानजी पाटीदार, सकारी-आसपुर निवासी अजीत पुत्र वालजी पाटीदार और पंकज पुत्र गौतमलाल पाटीदार शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से 15 मोबाइल, 15 एटीएम कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए है। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 120बी और 142/2023 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज किया है।

गोवर्धन विलास थाने पर तैनात प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के दक्षिण विस्तार योजना में कुछ युवक अपने मोबाइल से सोशल साइट्स पर लड़कियों के फोटो डालकर उन्हें उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से रूपये ऐंठने में लगे हैं।

यह भी पढ़े: कोटा में कॉलगर्ल सप्लाई का झांसा देकर कोचिंग छात्र से साईबर ठगी, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस जब मौके पर दबिश डालने पहुंची तो आरोपी अपने हाथों में मोबाइल लेकर लोगों को कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड भेजकर अपने खाते में पैसा मंगवाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो वेबसाइट पर विभिन्न लड़कियों के फोटो डाल रखे थे। झांसे में आए लोग जब उनसे संपर्क करते तो उन्हें उपलब्ध कराने के लिए पैसे मांगते थे। जब पैसा आ जाता तो उनके मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट कर देते ताकि वह आगे बात नहीं कर पाए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

कोटा में कॉलगर्ल सप्लाई का झांसा देकर कोचिंग छात्र से साईबर ठगी, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव के ये आंकड़े BJP के लिए बन सकते है मुसीबत!