जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर चुनाव होने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के इस्तीफे के बाद धनंजय सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष (Dhananjay Singh as acting president) बनाया गया, लेकिन स्थायी अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आरसीए में होने वाले चुनाव से पहले ही बीजेपी से जुड़े नेताओं में घमासान शुरू हो गया है।
आरसीए के सचिव की ओर से जारी की गई वोटर लिस्ट से राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह राठौड़ का नाम गायब (Parakram Singh Rathore’s name missing) है। कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। खींवसर को चुनौती देने वाला फिलहाल कोई नजर नहीं आ रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह को टक्कर देने वाला माना जा रहा था लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं है।
पराक्रम को नहीं माना जिलाध्यक्ष
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पिछले महीने फरवरी 2024 में चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हुए थे। आरसीए के तत्कालीन अध्यक्ष वैभव गहलोत ने उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को चूरू भेज कर चुनाव प्रक्रिया कराई थी। चुनाव में राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह राठौड़ चूरू जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए लेकिन RCA के सचिव भवानी सिंह सामोता ने इस चुनाव परिणाम को मानने से इनकार कर दिया। जबकि उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति चूरू से मांगी गई आरटीआई की सूचना में पराक्रम सिंह राठौड़ को चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया गया है।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सिंह सामोता की ओर से वोटर लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम भी हैं लेकिन पराक्रम सिंह राठौड़ का नाम नहीं है। आरसीए के चुनाव में प्रदेश के सभी 33 जिला संघों के पदाधिकारी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन मतदान का अधिकार केवल जिला सचिव के पास है। 33 जिला सचिवों के साथ दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गगन खोड़ा और पंकज सिंह भी मतदाता हैं। ऐसे में कुल 35 व्यक्ति मतदान कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी चुनाव तो लड़ सकते हैं लेकिन वे मतदान नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े: राजस्थान की जनता से पुर्व CM गहलोत की भावुक अपील, बोले-वो जनता को गुमराह करने में हुए कामयाब
ये है आरसीए का चुनाव कार्यक्रम
15 मार्च को आरसीए सचिव की ओर से वोटर लिस्ट जारी (Voter list released) की गई है। अब 27 से 29 मार्च तक वोटर लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। 1 और 2 अप्रैल को आपत्तियों पर सुनवाई होगी। 3 अप्रैल को चुनाव अधिकारी फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेंगे। इसके बाद 4 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 7 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बाद में 8 अप्रैल को मतदान (Voting on 8th April) होगा और उसी दिन शाम को मतगणना होगी।