झालावाड़। जिले में धारदार हथियार से युवक की हत्या (Young man murdered with sharp weapon) किए जाने का मामला सामने आया है। बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद (Dispute over parking the bike) में युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
यह घटना जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव की है। जहां मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में तेज धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस उपअधीक्षक वृत्त गंगधार और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान 35 साल के श्याम लाल प्रजापत के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी चौमहला की मोर्चरी रखवा दिया है।
यह भी पढ़े: आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर ACB ने मारी रेड, 3 जिलों में मिली करोड़ों की संपत्ति
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि मोहनलाल प्रजापत नाम के आरोपी के साथ मृतक श्याम लाल की पूर्व में बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर मोहनलाल ने घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर गंगधार पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस टीमें हत्या के आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।