राजस्थान पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर पश्चिम जिले के थाना महामंदिर इलाके में मंडोर मंडी स्थित एक गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की। कार्यवाही के दरमियान विभिन्न प्रकार की नामी ब्रांड कंपनियों का लेबल लगा लगभग 20 हजार लीटर मिलावटी घी मिला (Nearly 20 thousand liters of adulterated ghee bearing the labels of renowned brand companies was found) है। देर रात तक चली इस कार्यवाही के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर मिलावटी घी को सीज कर दिया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि मंडोर मंडी स्थित एक गोदाम में विभिन्न प्रकार के ब्रांड के देशी घी के पीपे में मिलावटी घी की पैकिंग कर बाजार में खपाया जा रहा है।
सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर की टीम गठित की गई। इसमें हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश, कांस्टेबल नरेश व सुरेश को शामिल किया गया। सूचना की पुष्टि के बाद गठित टीम द्वारा एसएचओ महामंदिर के सहयोग से मंडोर मंडी स्थित श्री ऋषभ ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारा। मौके पर फूड इंस्पेक्टर रेवन्त सिंह को सूचना देकर बुलाया गया। गोदाम में विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठित ब्रांड के घी के पीपे मिले। जो अलग-अलग जगह से लाकर बेचे जा रहे थे।
यह भी पढ़े: RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, बोलें- सरकार हमें काम नहीं करने देना चाहती
मौके पर मिले पीपों में करीब 20 हजार लीटर घी मिला, जिसे प्रथम दृष्टया मिलावटी होने के सन्देह से खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर सीज कर दिया। लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस संपूर्ण कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह व राकेश एवं कांस्टेबल नरेश कुमार व सुरेश की विशेष भूमिका तथा कांस्टेबल सोहन देव व गंगाराम का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह द्वारा किया गया। कार्रवाई में एसएचओ महामंदिर शिवपाल मीणा एवं स्वास्थ्य विभाग से फूड इंस्पेक्टर रेवन्त सिंह मय टीम के मौजूद रहे।