जयपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय में इस बार 4 आईएएस, 1 आईएफएस और 11 आरएएस अफसरों सहित कुल 16 अफसर तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने इन अफसरों के कामकाज का बंटवारा किया (Chief Minister distributed the work of these officers) है। 11 अफसरों को अलग अलग विभागों की जिम्मेदारियां (Responsibilities of different departments to 11 officers) दी गई है। शेष 5 अफसर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास आने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग और उनके अन्य कार्यों को संभालेंगे। मुख्य जिम्मेदारी सीनियर आईएएस शिखर अग्रवाल के पास रहेगी।
जानिए किस अफसर को किस विभाग की जिम्मेदारी
- आएएएस संदेश नायक – संदेश नायक पीएचईडी, जल संसाधन, आईजीएनपी, खान एवं पेट्रोलियम के साथ-साथ ईआरसीपी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों की मॉनिटरिंग करेंगे।
- आईएएस सिद्धार्थ सिहाग – सिद्धार्थ सिहाग को फाइनेंस, टैक्सेशन, एक्साइज, उद्योग, एमएसएमई, खादी, बीआईपी, रीको सहित होम और पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है।
- आईएफएस टी. जे. कविथा – कविथा को वन एवं पर्यावरण, स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवहन, सिविल एविएशन सहित पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग से समन्वय और मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया हैं।
- आरएएस जसवंत सिंह – सीएमओ में संयुक्त सचिव लगाए गए जसवंत सिंह को कृषि, कृषि विपणन, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन, गोपालन सहित सीएमओ में सामान्य प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।
- आरएएस विवेक कुमार – संयुक्त सचिव पद पर तैनात आरएएस विवेक कुमार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, प्रशासनिक सुधार, लेबर, आईटी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
- आरएएस अंजू राजपाल – अंजू राजपाल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, परिवार कल्याण सहित महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित करने और मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- आरएएस ओपी बुनकर – बुनकर को यूडीएच, एलएसजी, संसदीय कार्य, विधानसभा, डिजास्टर मैनेजमेंट के कार्यों का जिम्मा दिया गया है।
यह भी पढ़े: अलवर: कुएं में तीन शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, महिला और दो बच्चों के हाथ-पैर बंधे मिले
- आरएएस जयप्रकाश नारायण – जयप्रकाश नारायण को रेवेन्यू, सैनिक कल्याण, देवस्थान और शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- आरएएस हेमेन्द्र नागर – हेमंत नागर को आर्थिक एवं सांख्यिकी, वीआईपी रेफरेंस, अल्पसंख्यक और वक्फ की जिम्मेदारी दी गई है।
- आरएएस मनोज कुमार – सीएमओ में उप सचिव के पद पर तैनात मनोज कुमार को रेडरसल ऑफ पब्लिक ग्रिवेंसेस की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
- आरएएस राजकुमार सिंह – मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी राजकुमार सिंह को भी मनोज कुमार की तरह रेडरसल ऑफ पब्लिक ग्रिवेंसेंस की जिम्मेदारी दी गई है।