in

राजस्थान में एक पुलिसकर्मी ने देर रात युवती को भेजा मैसेज, SP ने किया सस्पेंड- जानें पूरा मामला

In Rajasthan, a policeman sent a message to a girl late at night, SP suspended - know the whole matter

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में एक पुलिसकर्मी ने गंदी हरकत की (The policeman did dirty things) है। उसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से उसकी शिकायत की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मी ने रात को ही युवती को मैसेज किया (The policeman messaged the girl at night itself) था। बतादें, कुछ दिन पहले बीकानेर में ही एक युवती से अभद्र व्यवहार करने पर दो पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था, उसके बाद अब तीसरे पुलिसकर्मी ने ये हरकत कर डाली।

जानकारी के अनुसार युवती का पासपोर्ट बनने का प्रोसेस चल रहा है, युवती के पासपोर्ट वेरिफिकेशन से लिए शहर के गंगाशहर थाने के सिपाही खैराज उसके नंबर लिए थे। उसके बाद सिपाही खैराज ने शनिवार देर रात युवती को मैसेज किया। कांसटेबल ने मैसेज क्या किया था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन युवती ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को कर दी। इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से रविवार सुबह सिपाही खैराज को निलंबित (Constable Khairaj suspended) कर मामले की जांच शुरू करवा दी है। मामले की जांच गंगाशहर पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है।

इससे पहले हाल ही में बीकानेर के ही नोखा थाने में इस तरह का प्रकरण हो चुका है। वहां एफआईआर दर्ज करवाने थाने आई युवती से अभद्र व्यवहार करने पर आरोपी दो पुलिसकर्मियों का सस्पेंड किया गया था। यह वाकया बीते 27 जनवरी को हुआ था। उस समय हेड कांस्टेबल सागरमल और कांस्टेबल विक्रम सिंह ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार किया था। उसे अलग-अलग लड़कों के साथ खड़ा कर वीडियो बनाया था।

यह भी पढ़े: परीक्षा सेंटर के बाहर दादा करते रहे इंतजार, पोती अपने प्रेमी संग भागी!

बाद में इस मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस मुख्यालय से होते हुए विधानसभा तक पहुंच गया। उसके बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। विभागी जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को ही पुलिस सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया था। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर नोखा थानाप्रभारी को भी निलंबित कर दिया था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Three brothers of the bride died tragically before the wedding, speeding Swift car collided with a pole.

शादी से पहले दुल्हन के 3 भाइयों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पोल से टकराई

Architect Anup Bartariya came close to CM Bhajan Lal, doubts over action in Kota River Front scam

आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया CM भजन लाल के करीब पहुंचे, कोटा रिवर फ्रंट घोटाले में कार्रवाई पर भी संशय