मध्य प्रदेश के रीवा में शादी के एक दिन पहले दुल्हन के साथ रेप (Bride raped a day before wedding in Rewa) की घटना सामने आई है। यहां दुल्हन के साथ उसके प्रेमी रहे युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया (The young man who was the lover of the bride committed rape)। इस मामले की शिकायत दुल्हन ने पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Accused arrested) कर लिया। वहीं घटना के बाद दुल्हन ने शादी से मना कर दिया, जिससे उसकी शादी टूट गई the marriage broke down।
जानकारी के अनुसार, यह मामला रीवा जिले के सागर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता कुछ काम से घर के बाहर निकली थी, उसी दौरान उसके परिचित अभिषेक से उसकी मुलाकात हुई, इसी बीच आरोपी अभिषेक ने युवती को अन्य स्थान पर ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दे दिया।
इसके बाद युवती जब घर पहुंची तो उसने आपबीती परिजनों को बताई और सागर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर केस दर्ज रजिस्टर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया था। इसी बीच उसने इस घटना को अंजाम दे दिया, एक दिन बाद ही युवती की अन्य युवक से शादी होने वाली थी।
यह भी पढ़े: परीक्षा सेंटर के बाहर दादा करते रहे इंतजार, पोती अपने प्रेमी संग भागी!
इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद युवती ने अपनी मर्जी से शादी तोड़ दी है।