in ,

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में नियुक्त किए प्रभारी व पर्यवेक्षक, देखें पूरी लिस्ट

Congress appointed in-charges and observers in Rajasthan for Lok Sabha elections, see full list

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा सीटों पर प्रभारी व पर्यवेक्षक नियुक्त (State Congress Committee appointed in-charge and observers on Lok Sabha seats) कर दिए हैं। इसके साथ ही उनसे 5 फरवरी तक संबंधित जिले में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संपर्क करके फीडबैक तैयार कर पीसीसी को रिपोर्ट देने को कहा गया है।

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रभारी और पर्यवेक्षक को टीम बनाकर 5 फरवरी तक संबंधित जिले में जाकर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने को कहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रभारी एवं पर्यवेक्षक संबंधित जिले में पहुंच रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले रहे हैं। इन्हीं बैठकों की फीडबैक रिपोर्ट कमेटी को सौंपी जाएगी।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर, चूरू और गंगानगर के लिए प्रमोद जैन भाया, राखी गौतम झुंझुनूं सीकर और नागौर के लिए अशोक चांदना, ललित यादव अलवर, जयपुर और जयपुर रूरल के लिए ममता भूपेश व शिमला नायक को प्रभारी और पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर के लिए डूंगरराम देगर और हेमसिंह शेखावत, अजमेर, टोंक सवाई माधोपुर के लिए मुरारीलाल मीणा, विनोद जाखड़ को प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े: हिजाब पर विवाद : विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ छात्राओं ने सुभाष चौक थाने पर किया प्रदर्शन

वहीं जोधपुर, पाली बाड़मेर के लिए राजकुमार शर्मा और अभिमन्यु पुनिया, बांसवाड़ा, उदयपुर और जालोर लोकसभा क्षेत्र के लिए रामलाल जाट और रोहित बोहरा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा के लिए भजनलाल जाटव और इंद्रा मीणा को प्रभारी और पर्यवेक्षक बनाया है। उधर, कोटा, बारां और झालावाड़ के लिए प्रतापसिंह खाचरियावास और जुबेर खान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Bundi MLA Sharma raised the issue of police excesses in the name of mining campaign, Kepatan MLA lover raised the issue of illegal mining

बूंदी विधायक शर्मा ने खनन अभियान के नाम पर पुलिस ज्यादती का मुद्दा, केपाटन MLA प्रेमी ने उठाया अवैध खनन का मामला

Former Union Minister Jaswant Singh's daughter-in-law Chitra died in a road accident, condition of son Manvendra and grandson also critical.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू चित्रा की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र और पोत्र की भी हालत गंभीर