जयपुर। जयपुर शहर में दो दिन पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित (Drinking water supply affected in Jaipur city for two days) रहेगी। जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने 18 जनवरी की शाम और 19 जनवरी की सुबह सप्लाई को बंद रखने का निर्णय किया है। बीसलपुर पाइपलाइन में हुए लीकेज को ठीक करने के लिए ये शटडाउन (This shutdown is to fix the leakage in Bisalpur pipeline) लिया जा रहा है।
PHED के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि बीसलपुर से जयपुर आ रही 2300 एमएम व्यास की मैन लाइन सूरजपुरा प्लांट से 32 किलोमीटर आगे लीकेज हो गया है। इस लीकेज के कारण उस जगह बड़ी मात्रा में पानी बह रहा है। इस लीकेज को ठीक करने के लिए 18 जनवरी सुबह से 19 जनवरी शाम तक सप्लाई को रोका (To fix the leakage, the supply was stopped from 18th January morning to 19th January evening) जाएगा।
इस सप्लाई को रोकने से जयपुर शहर में जिन एरिया में शाम को पानी की सप्लाई होती है वहां 18 जनवरी को और जिन एरिया में सुबह पानी की सप्लाई होती है वहां 19 जनवरी को पानी नहीं आएगा। राठौड़ ने बताया कि पानी की सप्लाई 19 जनवरी की शाम से बहाल होगी।
यह भी पढ़े: राजस्थान में कोयला संकट, 10 थर्मल प्लांटों में एक ही दिन का कोयला स्टॉक बचा, बिजली हो सकती है गुल
जयपुर शहर में बीसलपुर लाइन से पानी की सप्लाई 5.25 लाख से ज्यादा घरों में होती है। इसके अलावा पृथ्वीराज नगर के उत्तरी हिस्से की कुछ कॉलोनियों को जोड़ा गया है। जबकि शेष एरिया जहां लाइनें नहीं है वहां टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जाती है।