जयपुर। जिले के रीको क्षेत्र स्थित निहालगंज थाने की ओंडेला Police चौकी में शॉर्ट सर्किट के कारण गत् देर रात चौकी में लगे टेंट में आग (Fire in the tent at the post) लगने से उसमें रखी कांस्टेबलों की वर्दी समेत मोबाइल और कपड़े जलकर खाक (Constables’ uniforms and mobile phones and clothes burnt to ashes) हो गए है। जिस वक्त चौकी के टेंट में आग लगी उस समय वहां तैनात दो कांस्टेबल उसमें सो रहे थे। टेंट में आग लगते ही दोनों कांस्टेबलों की आंख खुली तो दौड़कर बाहर निकल आए।
चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि रीको क्षेत्र में Police चौकी पर टेंट लगा हुआ है। जिसमें चौकी पर तैनात कांस्टेबल रहते हैं। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 12 बजे टेंट में दो कांस्टेबल रवि और अशोक सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से टेंट में आग लग गई। चौकी पर तैनात स्टाफ ने आग को बुझाने का भी प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
एसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का मामला सामने आ रहा है। आग से कांस्टेबलों के सामान के साथ उनके मोबाइल भी जलकर खाक हो गए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: राज्यपाल मिश्र ने की PM मोदी से मुलाकात, मार्बल पर मीनाकारी से बना गणेश का चित्र किया भेंट
कांस्टेबल अशोक ने बताया कि आग की चिंगारी ने पल भर में चौकी में रखे सामान को आगोश में ले लिया। दोनों कांस्टेबलों के बिस्तर पर जब आग की लपटें पहुंचीं तो वे तुरंत बाहर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि चौकी के कमरे के मुख्य दरवाजे पर तेज आग के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया था लेकिन रजाई एवं कंबल को शरीर पर ओढ़कर बाहर भागकर दोनों कांस्टेबलों ने जान बचाई।