in ,

राजस्थान में आयकर विभाग ने व्यापारी के 27 ठिकानों पर मारा छापा, कोलकाता- मुंबई में भी कार्रवाई

Income Tax Department raided 27 places of businessmen in Rajasthan, action taken in Kolkata-Mumbai also

जयपुर। चुनाव के बाद एक बार फिर आयकर विभाग (Income tax department) राजस्थान में एक्टिव हो गया है। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा (Income Tax Investigation Wing) ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग और रिसॉर्ट्स से जुड़े एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमार कर्रवाई (Raids on business group locations) को अंजाम दिया है। बुधवार सुबह उदयपुर शहर में 27 ठिकानों पर रेड शुरू की गई है। वहीं, कोलकाता और मुंबई में 2-2 जगह कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। कुल मिलाकर राजस्थान और अन्य राज्यों में 31 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है। बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से होटल कारोबारी के ठिकानों पर अघोषित आय और भारी अनियमिताओं का इनपुट (Input of undeclared income and huge irregularities at hotelier’s premises) मिल रहा था, जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। उदयपुर में होटल रेडिसन ब्लू और होटल फतेह के ठिकानों पर छापेमार्ट कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग (Income Tax Investigation Wing) ने राजस्थान कोलकाता और मुंबई में कारोबारी के 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमार करवाई को अंजाम दिया है। राजस्थान के उदयपुर में कारोबारी से जुड़े 27 ठिकानों पर छापेमार करवाई को अंजाम दिया है।

कोलकाता में दो और मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: अवैध खनन घोटाले में राजस्थान में ED की छापेमारी, झारखंड में तैनात अफसर के ठिकानों पर रेड

आयकर विभाग की जांच में अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है। करीब 200 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं। कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

ED raids in Rajasthan in illegal mining scam, raid on premises of officer posted in Jharkhand

अवैध खनन घोटाले में राजस्थान में ED की छापेमारी, झारखंड में तैनात अफसर के ठिकानों पर रेड

Four arrested including the accused of luring and raping a minor

Bundi : नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी सहित चार गिरफ्तार