in

झुंझुनूं जिला कलेक्टर की अनूठी पहल, अब ड्यूटी पर देरी से आने और समय से पहले जाने वालों की खैर नहीं!

Unique initiative of Jhunjhunu District Collector, now those who come late for duty and leave before time will not fare well!

झुंझुनूं। अस्पतालों में चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ तथा स्कूलों में प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा समय पर न आने या फिर समय से पहले चले जाने की शिकायतों के समाधान के लिए झुंझुनूं कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। दरअसल, अब वीडियो कॉल के जरिए कभी भी किसी भी चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, प्रिंसिपल या फिर शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का पता लगाया जाएगा।

वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा जायजा
कलेक्टर बचनेश अग्रवाल (Collector Bachanesh Aggarwal) ने इसके लिए सीएमएचओ से एक सूची तैयार करवाई है, जिसमें पूरे जिले के अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रिंसिपल्स की भी लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार, इन लिस्टों के आधार पर ड्यूटी के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी या खुद कलेक्टर कर्मियों को वीडियो कॉल कर उनकी उपस्थिति का जायजा ले सकते हैं।

बचनेश अग्रवाल ने बताया कि अकसर शिकायतें मिलती है कि सरकारी अस्पतालों और सरकारी स्कूलों में कार्मिक या तो समय पर नहीं आते है, आते हैं, तो समय से पहले ही चले जाते हैं या फिर ड्यूटी के दौरान भी गायब हो जाते हैं। इसलिए अब हम चिकित्सकों और प्रिंसिपल्स की सूची तैयार करवा रहे हैं। इस सूची के आधार पर वो रैंडमली किसी भी प्रिंसिपल और चिकित्सक को वीडियो कॉल कर संस्था का हाल जान सकेंगे।

यह भी पढ़े: राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर NIA की रेड, गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी कार्यवाही

बचनेश अग्रवाल ने आगे बताया कि, इसके अलावा सभी सीबीईओ व बीसीएमओ को भी निर्देश दिए है कि वे दौरे करने के अलावा वीडियो कॉल के जरिए कार्मिकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करें। बचनेश अग्रवाल ने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने अपने फील्ड में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी वीडियो कॉल के जरिए चेक करें, इसमें लापरवाही मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

NIA raids at 31 places in Rajasthan and Haryana, action related to Gogamedi murder case

राजस्थान और हरियाणा में 31 जगहों पर NIA की रेड, गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी कार्यवाही

ED raids in Rajasthan in illegal mining scam, raid on premises of officer posted in Jharkhand

अवैध खनन घोटाले में राजस्थान में ED की छापेमारी, झारखंड में तैनात अफसर के ठिकानों पर रेड