जयपुर। नए साल के आगाज के साथ ही सभी पार्टीयां आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गयी है। इसी बीच भाजपा प्रदेश टीम की बैठक जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि 7 और 8 जनवरी को बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित होगी। गृहमंत्री अमित शाह बैठक को संबोधित कर सकते है। जहां राजस्थान मिशन 25 को लेकर चर्चा होगी।
डीजी कॉन्फ्रेंस के चलते अमित शाह 7 जनवरी को जयपुर में ही रहेंगे, अमित शाह कार्यसमिति के ओपनिंग सेशन को संबोधित कर सकते है। जयपुर में ही बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन होगा। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा होगी, बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक गण शामिल होंगे। बता दें कि बीजेपी प्रदेश इकाई कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है।
यह भी पढ़े: टोंक: 11.30 लाख का अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन करते दो पुलिस कॉन्स्टेबल सहित 3 गिरफ्तार
चर्चा है कि एक दिन पहले प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हो सकती है। बैठक में भाजपा के केन्द्रीय नेता मौजूद रहेंगे। सीपी जोशी की अध्यक्षता में बैठक बुलाकर पार्टी आलाकमान ने बड़े संकेत दिए है। लोकसभा चुनाव तक जोशी ही प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे।