दोनो पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया तत्काल निलंबित
टोंक, (शिवराज बारवाल मीना)। राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही (Major action against illegal drugs) करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 75 किलो 309 ग्राम बरामद (Illegal drug doda powder 75 kg 309 grams recovered) कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत 11 लाख 30 हजार आकी गई है। सबसे खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में टोंक पुलिस के दो कांस्टेबल भी शामिल (Two constables of Tonk police were also included among the arrested accused.) है।
टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा IPS के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, सेवन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक पीपलू इंदु लोधी के सुपरविजन में पीपलू थाना अधिकारी जयमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।
थाना अधिकारी जयमल सिंह के अनुसार पीपलू थाना पुलिस की टीम को गश्त के दौरान रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मांसी नहर, सोहेला डिग्गी रोड तन नाथडी के समीप से टोंक पुलिस के दो कांस्टेबल सहित 3 व्यक्ति स्वीफ्ट कार से अवैध मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे है। जिसपर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त स्वीफ्ट कार को रूकवार तलाशी ली।
कार में सवार भजनलाल पुत्र हनुमान कुम्हार उम्र 28 वर्ष निवासी नयागांव जाटान थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक, खुशीराम पुत्र राजाराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी जानकीपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक हाल कांस्टेबल नम्बर 60 पुलिस लाईन टोंक तथा उदयराम पुत्र गोवर्धन गुर्जर उम्र 29 वर्ष निवासी डसूक थाना अंराई जिला अजमेर हाल कांस्टेबल नम्बर 157 थाना मालपुरा जिला टोंक को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 75 किलो 309 ग्राम डोडा चूरा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार जप्त अवैध डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 11 लाख 30 हजार रूपये बताई गई हैं।
यह भी पढ़े: IIT BHU छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को BJP ने किया निष्कासित, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
पीपलू पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चूरा परिवहन के मामले में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध (Case registered under NDPS Act) कर अनुसन्धान थानाधिकारी बरौनी को सौंपा गया हैं। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त पाये गए दोनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल निलम्बित कर दिया गया है एवं इनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।