in ,

Kota: आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोसी युवक की कर दी हत्या, तीन दिन पहले हुए झगड़े में था गवाह

Kota: Due to mutual rivalry, father and son together murdered a neighbor youth, he was a witness in the fight that took place three days ago.

कोटा। आपसी रंजिश में बाप बेटे ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले युवक की हत्या (Father and son together murdered a young man living in the neighborhood) कर दी। पेट व छाती की साइड में चाकू लगने से युवक अजय वाल्मीकि (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बीच बचाव में युवक की मां गीता बाई (45) व भाई शक्ति को हल्की चोट लगी। दोस्त वैभव शर्मा उर्फ लक्की (24) के पेट व हाथ में चाकू लगा है। जिसे न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र के वीरसावरकर नगर की है। दोनों पक्ष वाल्मीकि समाज से है।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले हुए झगड़े में युवक अजय गवाह था। गवाह नहीं बनने की बात को लेकर पड़ोसी बाप बेटे ने वारदात को अंजाम दिया (Neighboring father and son committed the crime)। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल के बाहर मृतक के परिजन व रिश्तेदार इकठ्ठा हो गए। हंगामे के हालात को देखते हुए मौके पर डीएसपी हर्ष राज खरेड़ा, थाना सीआई सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

अजय के पिता राजू ने बताया कि आरोपी उनके मकान की पीछे की गली में ही रहते है। शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे करीब पड़ोसी पप्पू व उसका बेटा विष्णु घर पर आया। उन्होंने अजय को बाहर बुलाया। फिर उसे खींचकर अपने घर ले गए। वहां अजय पर चाकू से हमला किया। पत्नी गीता, बड़ा बेटा शक्ति व पड़ोसी युवक वैभव शर्मा व महिला रेखा बाई ने बीच बचाव किया तो आरोपियो ने उनपर भी हमला कर दिया। अजय खुद को बचाने के लिए भागा, जख्मी होने के कारण गली में गिर गया। तीन दिन पहले आरोपियों ने राजू सालवी नाम के युवक पर हमला किया था। राजू सालवी बेटे अजय का दोस्त था।

मृतक अजय के बड़े भाई शक्ति ने बताया कि 27 दिसंबर को दोस्त राजू सालवी के साथ थे। भंडारी स्टेशनरी के सामने राजू सालवी की आरोपी विष्णु व सुमित से कहासुनी हुई थी। झगड़े में विष्णु व उसके साथी ने राजू सालवी का सिर फाड़ दिया था। उसके सिर पर 10 टांके लगे। राजू ने इसकी शिकायत थाने में दी थी। जिसमें मृतक अजय गवाह था। आरोपियों ने अजय को गवाह नहीं बनने को कहा था, गवाह बनने पर मारने की धमकी दी थी। विष्णु, भरत, सोनू, विशाल सहित 8-10 जनों ने अजय की हत्या कर दी।

यह भी पढ़े: Kota : लूटने से बचा डॉक्टर का परिवार, सास-बहू ने छीना बंदूक, फिर बदमाश हुआ फरार

डीएसपी हर्षराज खरेड़ा ने बताया आपसी रंजिश में वाल्मीकि समाज के दो पक्षों में झगड़ा (There was a fight between two groups of Valmiki community due to mutual enmity) हुआ। जिसमें एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। बीच बचाव में आए बड़े भाई शक्ति (24), पड़ोसी युवक वैभव शर्मा (24) के भी चोट लगी है। परिजनों का कहना है कि विष्णु व उसके पिता पप्पू ने अजय को अपने घर ले जाकर मारा। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही कि जा रही है। कुछ आरोपियों को डिटेन किया है। तीन दिन पहले राजू सालवी की तरफ से मारपीट की शिकायत दी थी। इस बारें में जांच की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Doctor's family saved from robbery, mother-in-law and daughter-in-law snatched the gun, then the criminal escaped

Kota : लूटने से बचा डॉक्टर का परिवार, सास-बहू ने छीना बंदूक, फिर बदमाश हुआ फरार

Ministers can be made from among these MLAs in Rajasthan, such a big list has come out

राजस्थान में इन विधायकों में से बनाए जा सकते हैं मंत्री, सामने आई इतनी बड़ी सूची